Move to Jagran APP

क्रिसमस पर रिलीज होगी कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की "राजू जेम्स बॉन्ड"

दीपक मधुवनहल्ली द्वारा निर्देशित यह फिल्म लंदन की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांचक ड्रामा के साथ हास्य का मिश्रण है। फिल्म के मोशन पोस्टर को रिलीज किया जा चुका है। डायरेक्टर मधुवनहल्ली मानते हैं कि यह एक हंसी-मजाक से भरपूर शानदार कॉमेडी फिल्म होगी जो परिवार और बच्चों सहित सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा

By Jagran News Edited By: Anurag Mishra Updated: Fri, 15 Nov 2024 01:18 AM (IST)
Hero Image
हिंदी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में पूरे भारत में 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में राजू जेम्स बॉन्ड रिलीज होगी।
 नई दिल्ली। हिंदी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में पूरे भारत में 27 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फिल्म राजू जेम्स बॉन्ड रिलीज होगी। रिलीज से पहले और अधिक उत्साह पैदा करने के लिए जल्द ही इसका टीज़र और ट्रेलर जारी करने की तैयारी कर रहे हैं।

अपनी हिट फिल्म फर्स्ट रैंक राजू के लिए मशहूर प्रतिभाशाली अभिनेता गुरुनंदन की मुख्य भूमिका वाली राजू जेम्स बॉन्ड में नवोदित अभिनेत्री मृदुला भी नज़र आने वाली हैं। फिल्म में दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अच्युत कुमार, रवि शंकर, चिक्कन्ना, साधु कोकिला और जय जगदीश जैसे बेहतरीन कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

दीपक मधुवनहल्ली द्वारा निर्देशित यह फिल्म लंदन की शानदार पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांचक ड्रामा के साथ हास्य का मिश्रण है। फिल्म के मोशन पोस्टर की रिलीज ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है, जिससे राजू जेम्स बॉन्ड साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है। डायरेक्टर मधुवनहल्ली मानते हैं कि यह एक हंसी-मजाक से भरपूर शानदार कॉमेडी फिल्म होगी जो परिवार और बच्चों सहित सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।

निर्माता मंजूनाथ विश्वकर्मा (लंदन) और किरण भरथुर (कनाडा) कहते हैं कि फिल्म ऐसी बनी है कि दर्शन हंसी के साथ अपनी सीट से चिपके रहेंगे। हमें विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी और वे फिल्म से बड़े पैमाने पर जुड़ेंगे।"

फिल्म की अवधि 2 घंटे और 16 मिनट है, जिसमें लगभग 40 मिनट शुद्ध कॉमेडी है। फिल्म के चार गानों में से दो लंदन और उसके आसपास शूट किए गए हैं, जो दर्शकों को एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। फिल्म को पहले ही कन्नड़ में सेंसर से यूए सर्टिफिकेट मिल चुकी है, और टीम हिंदी के लिए भी इसी तरह की मंजूरी का इंतजार कर रही है।