'लव हॉस्टल' से 'लव पर स्क्वायर फुट' तक, नहीं देखीं तो वेलेंटाइन वीक में देख डालिए ओटीटी पर मौजूद ये लव स्टोरीज
Romantic Movies in Valentine Week विक्रांत मैसी की फिल्म लव हॉस्टल में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया था। इसके अलावा ओटीटी पर कई और रोमांटिक फिल्में मौजूद हैं जिनमें वरुण धवन की बवाल और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं। इनमें कुछ अनकन्वेंशनल प्रेम कहानियां हैं। इन फिल्मों को वेलेंटाइन वीक में देख सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Love Stories in Valentine Week on OTT: फिल्मों की दुनिया में लव स्टोरीज की एक अलग ही जगह रही है। सिनेमा की शुरुआत से अब तक ऐसी कई लव स्टोरीज आई हैं। बहुत कम फिल्में ऐसी बनती हैं, जिनमें कोई लव स्टोरी ना हो, भले ही कहानी में उसे कम या ज्यादा तवज्जो मिले।
मिसाल के तौर पर हाल ही में रिलीज हुई बेहद सफल फिल्म 12th फेल आर्थिक रूप से कमजोर एक लड़के की मेहनत, लगन और संघर्ष की दास्तां है, जो आइपीएस बनने का सपना पूरा करता है। इस कहानी में भी एक खूबसूरत लव स्टोरी छिपी है, जो अपने प्यार की ताकत बनती है।
वेलेंटाइन वीक से बेहतर टाइम और क्या हो सकता है मोहब्बत में डूबी कहानियां देखने के लिए। नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर मौजूद ऐसी ही 10 फिल्में, जिन्हें वेलेंटाइन वीक में देख सकते हैं।
लव हॉस्टल (Love Hostel)
12th फेल से पहले विक्रांत मैसी की कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, जिनमें से एक लव हॉस्टल है। यह दो अलग-अलग बिरादरी के युवाओं की लव स्टोरी है और इस कहानी के खलनायक एनिमल वाले बॉबी देओल हैं, जो हॉनर किलिंग की इस प्रेम कहानी को इंटेंस बनाते हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Love Storiyaan- प्यार के महीने में सच्ची मोहब्बत की कहानी बताएंगे Karan Johar, 'लव स्टोरियां' की रिलीज डेट OUT