Move to Jagran APP

A Thursday: सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी यामी गौतम की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, 'वेडनेसडे' को जारी हुआ 'अ थर्सडे' का टीजर

यामी गौतम की यह दूसरी फिल्म है जो सीधे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। इससे पहले उनकी फिल्म भूत पुलिस इस प्लेटफॉर्म पर आयी थी जिसमें सैफ अली खान अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिकाओं में थे।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 12:40 PM (IST)
Hero Image
A Thursday Trailer Staring Yami Gautam Dimple Kapadia To Drop On Thursday. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। यामी गौतम की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म अ थर्सडे सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। फिल्म का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। टीजर में एक राइम बोलते हुए यामी के किरदार की झलक दिखायी गयी है। अ थर्सडे का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है, जबकि इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 10 फरवरी को आने वाला है, जिसके साथ रिलीज डेट का भी खुलासा होगा। 

टीजर में एक किंडरगार्टन स्कूल की झलक दिखाई गई है, जिसमें ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार गाते हुए बच्चों की आवाज सुनायी देती है। फिर यामी इसी राइम को दोहराते हुए एंट्री लेती हैं और गोली चलने की आवाज आती है। इससे पहले यामी के चेहरे के भाव रहस्मयी हो जाते हैं। फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है, मगर माना जा रहा है कि यह अ वेडनेसडे की तर्ज पर फास्ट-पेस्ड थ्रिलर है और संभवत: यानी और बच्चों के इर्द-गिर्द घूमता एक हॉस्टेज ड्रामा है। फिल्म में यामी के साथ डिम्पल कपाड़िया, नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ और करणवीर शर्मा अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

यामी गौतम की पिछली फिल्म भूत पुलिस डिज्नी हॉटस्टर पर ही रिलीज हुई थी, जिसमें सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस के साथ वो लीड रोल में थीं। यामी ने पिछले साल निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी की थी। शादी के बाद भूत पुलिस उनकी पहली रिलीज फिल्म थी। सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यामी की आखिरी फिल्म बाला है, जो सितम्बर 2019 में आयी थी।

2020 में उनकी फिल्म गिन्नी वेड्स सनी नेटफ्लिक्स पर आयी थी। इस फिल्म में यामी गौतम ने विक्रांत मैसी के साथ फीमेल रोल निभाया था। अ थर्सडे के अलावा यानी दसवीं, लॉस्ट और ओह माई गॉड 2 में भी नजर आएंगी। यामी ने 2012 में शूजित सरकार की फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहने के साथ समीक्षकों की भी पसंद बनी थी। फिल्मों में आने से पहले यामी ने कुछ टीवी धारावाहिकों से अपनी पहचान बनायी थी।