Move to Jagran APP

Adhura Release Date: रसिका दुग्गल की वेब सीरीज 'अधूरा' की रिलीज डेट आई सामने, हॉरर है पसंद तो नोट कर लें डिटेल

Rasika Dugal Starrer Web Series Adhura Primer Date Announced अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज अधूरा चर्चा में बनी हुई है। हॉरर से भरपूर इस सीरीज को लेकर मेकर्स ने दावा किया है कि ये देखने वाले के पसीने छुड़ा देगी। वहीं अब मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है। अधूरा की एक बड़ी हाइलाइट रसिका दुग्गल हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 27 Jun 2023 04:28 PM (IST)
Hero Image
Rasika Dugal Starrer Web Series Adhura Primer Date Announced, Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Rasika Dugal Starrer Web Series Adhura Primer Date Announced: प्राइम वीडियो अपनी हिंदी सीरीज अधूरा लेकर आ रही है। ये एक हॉरर वेब सीरीज है, जो 2007 और 2022 के समय की कहानी दिखाती है। अधूरा एक रीयूनियन की कहानी है, लेकिन बाद में ये एक डरावने सपने में बदल जाती है। प्राइम वीडियो ने आज अधूरा के प्रीमियर डेट की घोषणा की है।

अधूरा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज का डायरेक्शन गौरव के चावला ने और अनन्या बनर्जी ने किया है। वहीं, एम्मे एंटरटेनमेंट के मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है। अधूरा की कहानी अनन्या बनर्जी ने लिखी है। सीरीज की कहानी सात एपिसोड्स में समेटी गई है।

रसिका दुग्गल हैं सीरीज का हिस्सा

अधूरा के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रसिका दुग्गल, इश्वाक सिंह, श्रेणिक अरोरा, पूजन छाबड़ा की विशेष भूमिकाएं है, उनके साथ  इस सीरीज में राहुल देव, ज़ोआ मोरानी, रिजुल रे , साहिल सलाथिया, अरु कृष्णांश वर्मा, केसी शंकर और जैमिनी पाठक के नाम शामिल है। सीरीज का प्रीमियर भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में होगा।

क्या है सीरीज की कहानी ?

अधूरा की कहानी पछतावे ,पश्चाताप और बदले की थीम पर आधारित है। सीरीज एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के इर्द- गिर्द घूमती है, जहां अचानक छात्रों और कर्मचारियों  के साथ डरावनी और रहस्यमय घटनाएं घटने लगती है। ये सब एक रीयूनियन के बाद शुरू होता है, जब  अधिराज जयसिंह (ईश्वाक सिंह) के सामने 10 साल का एक परेशान स्टूडेंट वेदांत मलिक (श्रेणिक अरोड़ा) आ जाता है।  जैसे-जैसे अतीत और वर्तमान टकराते हैं, एक गहरा रहस्य सामने आने का खतरा शुरू हो जाता है, जो अधिराज को वेदांत से जोड़ता है।

क्या बोले अधूरा के निर्देशक ?

निर्देशक गौरव के चावला और अनन्या बनर्जी ने कहा की, "हमने अलग अलग तरह के जॉनर मे काफी काम किया है। इस बार हमनें हॉरर सीरीज बनाई है। हम इस जॉनर मे बनी सीरीज मे बोर्डिंग स्कूल की डरावनी कहानी दर्शकों के सामने लाते हुए बेहद उत्साहित हैं। क्या आपने कभी कम रोशनी वाले कमरों मे दोस्तों से भूत की कहानी सुनी या सुनाई है ? 'अधूरा' भी कुछ इस तरह की कहानी है, जो हम दर्शकों को सुनाना चाहते हैं। "

पसीने छुड़ा देगी सीरीज

उन्होंने आगे कहा, “हम दर्शकों को पहाड़ियों में एक बोर्डिंग स्कूल के भयावह गलियारों के अंदर कदम रखने के लिए आमंत्रित करते हैं, जहां अतीत लगातार वर्तमान को परेशान करता है। यह सीरीज दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या वास्तविक है और क्या काल्पनिक है, इसमें आपका अपना डर कितना है और क्या कोई डराने वाला साया आपका पीछा कर रहा है? यह सवाल पसीने छुड़ाता है।  इस सीरीज में किरदारों को जिस तरह से लिखा गया ठीक उसी तरह से पर्दे पर उतारा गया है। हम उन्हे दर्शकों के सामने लाते हुए काफी उत्साहित हैं।”