भारतीय ओटीटी स्पेस में अब इस बड़ी हॉलीवुड कम्पनी की दस्तक, अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलाया हाथ
Prime Video Sony Pictures Stream प्राइम वीडियो पर 22 ओटीटी ऐप्स को चैनलाइज किया गया है जिसके जरिए प्राइम मेम्बर्स एडिशनल सब्सक्रिप्शन के साथ इन ऐप्स पर मौजूद कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। इनमें दुनियाभर में लोकप्रिय फिल्में और टीवी शोज शामिल हैं। सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम के जरिए प्राइम मेम्बर्स को इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद सोनी की फिल्मों को देख सकते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prime Video OTT Sony Pictures Stream: देश में इस वक्त ओटीटी का बाजार खूब फलफूल रहा है। कई घरेलू और विदेशी कंटेंट कम्पनियां ओटीटी स्पेस में ताल ठोक रही हैं।
विदेशी फिल्म निर्माण कम्पनियां भी ऐप के जरिए अपना कंटेंट सीधे दर्शकों के बीच लेकर जा रही हैं। हालांकि, भारत में अभी इन कम्पनियों के ऐप्स की तादाद ज्यादा नहीं है। अब हॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता कम्पनी सोनी पिक्चर्स टेलीविजन भारतीय ओटीटी बाजार में दस्तक दे रही है।
ओटीटी के लिए सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम लॉन्च
कम्पनी ने इसके लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिलाया है। सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम के जरिए ग्राहक सोनी पिक्चर्स के कंटेंट का लुत्फ प्राइम वीडियो पर उठा सकेंगे।सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की फिल्में और टीवी शोज को सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम पर उपलब्ध करवाया जाएगा। सोनी के कंटेंट को देखने के लिए ग्राहकों को अमेजन की प्राइम मेम्बरशिप के अलावा 399 रुपये एक साल के लिए देने होंगे।
यह भी पढ़ें: Indrani Mukerjea- इंद्राणी मुखर्जी डाक्यू-सीरीज पर CBI का अड़ंगा, रिलीज के चंद दिनों पहले Netflix को नोटिस
सोनी पिक्चर्स टेलीविजन की साउथ एशिया वाइस प्रेसीडेंट सोनिका भसीन ने कहा कि भारतीय दर्शकों को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट का कंटेंट प्राइम वीडियो के जरिए मुहैया करवाना हमारे लिए बेहद रोमांचक पल है। सोनी की कई अवॉर्ड विनिंग और क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्में और सीरीज भारतीय दर्शक देख सकते हैं। इसके साथ ही कोम्बिया पिक्चर्स की 100वीं सालगिरह के अवसर पर सोनी पिक्चर्स स्ट्रीम इसके शानदार इतिहास को फिल्मों के लिए जरिए दिखाएगी।