Prime Video ने किया नये शो 'मिशन स्टार्ट अब' का एलान, भारत सरकार के PSA ऑफिस संग यूनिकॉर्न की होगी खोज
Mission Start Ab On Prime Video प्राइम वीडियो के इस शो में सात एपिसोड्स होंगे जिनमें उद्यमियों की कहानियों के बारे में बताया जाएगा। उनकी चुनौतियां और फंड जुटाने के साधनों पर भी चर्चा होगी। शो में इन्वेस्टर्स भी शामिल होंगे जो उद्यमियों का हौसला बढ़ाएंगे। यह शो प्राइम वीडियो पर जल्द शुरू होगा। शो की लॉन्चिंग में आलिया भट्ट भी शामिल हुईं।
शो में अगले यूनिकॉर्न की होगी खोज
यह सीरीज एक पावरफुल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगी, जो इनोवेशन के जरिए सामाजिक बदलाव लाने वाले लोगों की प्रेरक कहानियों को प्रदर्शित करेगी।
मैं सकारात्मक हूं कि इससे भारत में जमीनी स्तर के इनोवेटर्स को सीखने के कई मौके मिलेंगे। सस्टेनेबल स्टार्ट-अप प्रैक्टिस के अहम पहलुओं पर रोशनी डालेगा और सही इन्वेस्टर्स को आकर्षित करेगा। इसके अलावा यह सीरीज हमारे देश के जमीनी स्तर के इनोवेशन इकोसिस्टम के विकास को बढ़ावा देते हुए दर्शकों को एंटरटेन भी करेगी।
आलिया भट्ट ने कहा- स्टार्टअप के लिए चाहिए दृढ़ संकल्प
वहीं, प्राइम वीडियो के कंट्री डायरेक्टर सुशांत श्रीराम ने कहा, “प्राइम वीडियो में हमारा मिशन हमेशा भारत की अर्थव्यवस्था को डायरेक्टली और इनडायरेक्टली सक्षम बनाना रहा है। हमें इस सीरीज के लिए पीएसए, भारत सरकार के कार्यालय के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। बता दें, इसकी शुरुआत सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) के साथ लेटर ऑफ एंगेजमेंट (एलओई) पर दस्तखत करने के साथ शुरू हुई थी। इसका मकसद भारत की क्रिएटिव इकोनॉमी के विकास में योगदान देना है।हमारे आसपास कई बेहतरीन सोच और महत्वाकांक्षी रखने वाले युवा फाउंडर्स हैं, लेकिन उस विचार को अमलीजामा पहनाने के लिए सही टीम बनाने, सही सलाहकार ढूंढने, फंड जुटाने और जीरो से कुछ बनाने के लिए एक खास तरह के दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है।
मैं मिशन स्टार्ट अब के जरिए उद्यमियों को सक्षम और सशक्त बनाने की पहल करने के लिए भारत सरकार के पीएसए ऑफिस और प्राइम वीडियो इंडिया दोनों की सराहना करती हूं। मेरा मानना है कि इसका देश के बढ़ते स्टार्ट-अप इकोसिस्टम पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है।