Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Web Series In August 2024: अगस्त होगा मस्त, इन 16 सीरीज के साथ 'चमक' उठेंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म

August 2024 OTT Release बीते महीने की तरह ये महीना भी एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है क्योंकि इस महीने 7 या 8 नहीं बल्कि 16 वेब सीरीज नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली हैं। जहां कुछ वेब सीरीज के नए सीजन आ रहे हैं तो वहीं हिंदी-इंग्लिश और अन्य भाषाओं में नई-नई कहानियां दर्शकों के सामने आएंगी।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 01 Aug 2024 07:26 PM (IST)
Hero Image
अगस्त में रिलीज होंगी 16 वेब सीरीज/ फोटो- Imdb

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त की शुरुआत हो चुकी है। नेटफ्लिक्स (Netflix) से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने मनोरंजन के पिटारे में नई-नई कहानियों के साथ हाजिर हैं।

एक तरफ जहां मेकर्स कई पुरानी वेब सीरीज के नए सीजंस के साथ लौट रहे हैं तो वहीं कुछ अद्भुत कहानियों के साथ नई सीरीज आ रही हैं। रोमांस होगा, एक्शन भी होगा और सस्पेंस तो ऐसा होगा, जो आपको हैरान ही कर देगा।

अगर आप सीरीज के शौकीन हैं तो इस महीने आपको बोरियत बिल्कुल नहीं होगी। अगस्त के पूरे महीने में आपको एक नहीं, बल्कि 16 वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिलेंगी। तो चलिए फटाफट बिना टाइम गंवाए, देखते हैं सीरीज की पूरी लिस्ट।

लाइफ हिल गई (Life Hill Gayi)

इस महीने कॉमेडी का तड़का लगने वाला है। मिर्जापुर के मुन्ना भैया यानी कि दिव्येंदु शर्मा की नई वेब सीरीज 'लाइफ हिल गई' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Movies: 'किल' और 'कल्कि' से संजय-रवीना की 'घुड़चढ़ी' तक, पेश है अगस्त की पूरी लिस्ट

इस सीरीज में उनके साथ कुशा कपिला नजर आएंगी। ये दो बिगडै़ल अमीर भाई-बहन की कहानी है, जो अपना ऐशो-आराम छोड़कर अपने बूढ़े दादा-दादी की संपत्ति हासिल करने के लिए उत्तराखंड के छोटे से गांव में रहते हैं।

निर्देशक- प्रेम मिस्त्री

स्टारकास्ट- दिव्येंदु शर्मा, कुशा कपिला, कबीर बेदी

जॉर्नर- कॉमेडी

प्लेटफॉर्म-डिज्नी प्लस हॉटस्टार

रिलीज- 9 अगस्त

स्टार वॉर्स (Star Wars Season 2)

सीरीज की कहानी यंग जेडाई की है, जो गैलेक्सी में समुद्री डाकुओं को रोकने के लिए एक मिशन पर निकला है। ये एक एनिमेटेड सीरीज है।

निर्माता - लूकस फिल्म

स्टारकास्ट- काई ब्राइटस्टार, लिसा सोले, नब्स, नस

जॉर्नर- एनिमेशन

प्लेटफॉर्म - डिज्नी प्लस हॉटस्टार

रिलीज- 14 अगस्त

द जोन: सर्वाइवल मिशन

(The Zone: Survival Mission Season 3)

ये सीरीज नए युग की कहानी को दर्शाती है, जहां असल फेक लगता है और फेक असली सा प्रतीत होता है। द जोन में नया वर्चुअल स्पेस उभरता है। ये एक कोरियन सीरीज है।

निर्माता - छो ह्यो जिन

स्टारकास्ट- ली खाबोंग-सो, ली क्वांग सू, कान यूरी

जॉर्नर- मिस्ट्री गेम

प्लेटफॉर्म - डिज्नी प्लस हॉटस्टार

रिलीज- 7 अगस्त

मैक्रॉस डायनामाइट सेवन

(Macross Dynamite Seven Season1)

प्रोटोडेविलन से लड़ाई खत्म होने के एक साल बाद, बसारा थक जाता है और वह गैलेक्सी की तरफ अकेले घूमने निकल जाता है। घूमते-घूमते वह जोला प्लैनेट के पास रुक जाता है। यहां से कहानी नया मोड़ लेती है। ये एक जापानी सीरीज है।

निर्देशक - टेटूसरो अमीनो

स्टारकास्ट- नोबुतोशी कन्ना, टोमो सकुराई, मसाई सुगवारा

जॉर्नर - एनिमेटेड

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

रिलीज- 16 अगस्त

ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग 4

(Only Murders in the Building Season 4)

इस कॉमेडी सीरीज में सेलेना गोमेज मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये इंग्लिश सीरीज है।

स्टारकास्ट -सेलेना गोमेज, स्टीव मार्टिन, मार्टिन शॉट

जॉर्नर - कॉमेडी ड्रामा मिस्ट्री

प्लेटफॉर्म - हुलु

रिलीज - 27 अगस्त

बृंदा (Brinda Season 1)

बृंदा वेब सीरीज एक काल्पनिक शहर पर बनी कहानी दर्शाती है। इसमें बृंदा का करिदार अभिनेत्री त्रिशा निभा रही हैं। बृंदा पेशे से एक पुलिस अफसर हैं, जो एक घटना की छानबीन करती नजर आ रही है।

निर्देशक - सूर्या मनोज वांगला

स्टारकास्ट- त्रिशा कृष्णन

जॉर्नर - क्राइम थ्रिलर

प्लेटफॉर्म - सोनी लिव

रिलीज - 2 अगस्त

मॉडर्न मास्टर्स (Modern Masters)

ये डॉक्युमेंट्री एसएस राजामौली के फिल्ममेकिंग के सफर को दिखाएगी, जिसमें उनके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर भी नजर आएंगे। सभी उनके फिल्में बनाने के तरीकों के बारे में बात करेंगे।

निर्देशक - राघव खन्ना, तन्वी अजिंक्य

स्टारकास्ट - राजामौली

जॉर्नर- डॉक्युमेंट्री

प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स

रिलीज - 2 अगस्त

शाहमारन सीजन 2 (Shahmaran Season 2)

इस वेब सीरीज की कहानी प्यार और बदले की है, जो यूनिवर्स में एक बड़ा बदलाव करती है। ये टर्किश सीरीज है।

निर्माता - टैमर बसरन और सुजैन गुवेर्टे

स्टारकास्ट - सेरेने सारिकाय, बुराक डेनिज, माहिर गुंशिराय, मुस्तफा उगारलो, मेर्टे रमजान डेमिर, निल सुडे अल्बायरक

जॉर्नर- थ्रिलर

प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स

रिलीज - 8 अगस्त

द अम्ब्रेला एकेडमी (The Umbrella Academy Season 4)

द अम्ब्रेला एकेडमी एक सुपरहीरो सीरीज है, जिसके सीजन 4 में पहले से ज्यादा हिंसा और लड़ाई ऑडियंस को देखने को मिलेगी। इस सीजन में टोटल छह एपिसोड देखने को मिलेंगे।

स्टारकास्ट - टॉम हॉपर, इलियट पेज, डेविड कास्टानेडा

जॉर्नर - एक्शन ब्लैक कॉमेडी साई-फाई फंतासी सुपरहीरो सीरीज

प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स

रिलीज - 8 अगस्त 2024

ग्यारह-ग्यारह (Gyaarah Gyaarah)

ग्यारह-ग्यारह एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो 15 साल पुरानी मिस्ट्री को सुलझाने में लगा हुआ है, जिस पर उसे उसकी सीनियर ऑफिसर भेजती हैं।

निर्देशक - उमेश बिष्ट

स्टारकास्ट- राघव जुयाल, कृतिका कामरा, धैर्य कारवा

जॉर्नर - थ्रिलर ड्रामा

प्लेटफॉर्म - जी5

रिलीज -9 अगस्त 2024

इंडस्ट्री (Industry Season 3)

निर्देशक - डाउन

स्टारकास्ट- मरियम पेचे, एंड्रयू कैविल, रोगर बार्ग्ले

जॉर्नर- फाइनेंशियल ड्रामा

प्लेटफॉर्म- मैक्स

रिलीज- 11 अगस्त

शेखर होम (Shekhar Home)

शेखर होम में के के मेनन और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस वेब सीरीज की कहानी 1990 के बंगाल के एक शहर लोनपुर की है। ये उस दौर की कहानी को दर्शाती सीरीज है, जब लोगों को तकनीक क्या होती है, ये पता भी नहीं था।

निर्देशक - श्रीजित मुखर्जी, रोहन सिप्पी

स्टारकास्ट - रणवीर शौरी, के के मेनन, कीर्ति कुल्हारी

जॉर्नर - सस्पेंस थ्रिलर

प्लेटफॉर्म - जियो सिनेमा

रिलीज - 14 अगस्त

एमिली इन पेरिस (Emily in Paris Season 4 Part 1)

इसमें एमिली की कहानी बताई गयी है, जो पेरिस छुट्टी मनाने जाती है, लेकिन वह दो पुरुषों के प्रति आकर्षित हो जाती है। उसके मन में दोनों के लिए गहरी भावनाएं जाग जाती हैं।अपने रोमांस में वह कैसे फंसती है, यह इस सीरीज में दिखाया गया है।

निर्देशक - एंड्रू फ्लेमिंग

स्टारकास्ट - लिली कोलिन्स, एश्ले पार्क, फिलिपीन लेरोय

जॉर्नर - रोमांटिक ड्रामा

प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स

रिलीज - 15 अगस्त

चमक: द कन्क्लूजन (Chamak Season 2)

निर्देशक - रोहित जुगराज

स्टारकास्ट- गिप्पी ग्रेवाल, ईशा तलवार, मोहित मलिक, मनोज पाहवा

जॉर्नर - म्यूजिकल थ्रिलर

प्लेटफॉर्म - सोनी लिव

रिलीज - 16 अगस्त

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर सीजन 2 (The Lord of the Rings: The Rings of Power Season 2)

ये वेब सीरीज 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' फिल्मों की फ्रेंचाइजी का प्रीक्वल है।

निर्देशक- चार्लोट ब्रैंडस्ट्रॉम

स्टारकास्ट- अडाई रॉबिन्सन, रॉबर्ट अर्मायो, वाइन आर्थर

जॉर्नर- फैंटेसी एडवेंचर

प्लेटफॉर्म - प्राइम वीडियो

रिलीज - 29 अगस्त

टर्मिनेटर जीरो (Terminator Zero)

जॉर्नर - एनिमेशन

प्लेटफॉर्म-नेटफ्लिक्स

रिलीज- 29 अगस्त

यह भी पढ़ें: Munjya OTT Release: अधूरी इच्छा पूरी करने लौटेगा ब्रह्मराक्षस 'मुंज्या', ओटीटी रिलीज को लेकर आई अपडेट