Ayushmann Khurrana OTT Movies: पूजा के आने से पहले OTT पर देख डालिए आयुष्मान की ये फिल्में, होगा जमकर मनोरंजन
Ayushmann Khurrana OTT Movies आयुष्मान ने फिल्मों में अपने अभिनय करियर की शुरुआत विक्की डोनर के साथ की थी और लगभग 11 सालों के करियर में कई ऐसी फिल्में दी हैं जो आज भी देखो तो हंसी आ जाती है। इन फिल्मों के जरिए उन्होंने समाज में वर्जित समझे जाने वाले विषयों पर भी टिप्पणी की है। ये फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 21 Aug 2023 08:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के साथ पूजा एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रही है। गदर 2 और ओह माय गॉड 2 की बेतहाशा कामयाबी के बीच आयुष्मान की फिल्म भी चर्चा में छायी हुई है।
ड्रीम गर्ल 2019 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। आयुष्मान ने पिछले कुछ वक्त में ऐसी फिल्में और किरदार किये हैं, जो मध्यमवर्गीय भावनाओं और परिवेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही हैं।
आयुष्मान की कुछ ऐसी फिल्में, जिन्होंने बतौर एक्टर उन्हें स्थापित करने के साथ मनोरंजन की तगड़ी डोज भी दी। आपको बतात हैं कि इन फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहां देख सकते हैं।
डॉक्टर जी
आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह स्टारर डॉक्टर जी एक मेडिकल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म कॉमेडी के साथ समाज के अनछुए मुद्दे पर बार करती है। आयुष्मान ने फिल्म में एक गायनेकोलॉजिस्ट का रोल निभाया है, जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ होने की वजह से परेशानियों से जूझता है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।अंधाधुन
आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन बेहद दिलचस्प कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है। तब्बू और राधिका आप्टे ने फिल्म में सहयोगी किरदार निभाये। इस फिल्म को 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट हिंदी फिल्म कैटेगरी के तहत राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।