Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ba***ds of Bollywood: कौन हैं आर्यन खान की सीरीज में नजर आने वाली Sahher Bambba? इस मूवी से कर चुकी हैं डेब्यू

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:22 PM (IST)

    शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार अपने डेब्यू शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला लुक जारी कर दिया है। नेटफ्लिक्स की यह सीरीज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर को कामकाज को व्यंग्यात्मक तरीके से पेश करती है। कई जानी मानी हस्तियां इस शो में कैमियो करती नजर आएंगी।

    Hero Image
    कौन हैं बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज की सहर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आर्यन खान (Aryan Khan) का डेब्यू शो "बैड्स ऑफ बॉलीवुड" (Ba***ds of Bollywood) का फर्स्ट लुक रविवार को जारी कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स की यह सीरीज़ इस साल के मच अवेटेड शोज में से एक है। शो इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने शनिवार को AskSRk सेशन रखा था जिसमें उन्होंने "बैड्स ऑफ बॉलीवुड" के फर्स्ट लुक के बारे में फैन्स को टीज किया। फैंस को बेसब्री से इसकी पहली झलक का इंतजार था। अब जब फर्स्ट लुक वीडियो सामने आ गया है, तो "बैड्स ऑफ बॉलीवुड" के कलाकार भी ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इसमें फिल्म किल वाले लक्ष्य लालवानी नजर आएंगे। इसके अलावा मूवी की लीड एक्ट्रेस सहर बंबा ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया। आइए जानते हैं सहर के बारे में विस्तार से।

    कौन हैं सहर बंबा?

    फर्स्ट लुक टीजर में सिर्फ दो कलाकारों के चेहरे दिखाए गए हैं। एक हैं लक्ष्य, जिन्होंने किल से धमाकेदार शुरुआत की और दूसरी हैं सहर बंबा। बता दें कि सहर बंबा की ये पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले साल 2019 में उन्होंने फिल्म 'पल पल दिल के पास' में सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली बंबा ने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर "द एम्पायर" और "दिल बेकरार" शो में सपोर्टिंग रोल निभाया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sahher Bambba (@sahherbambba)

    यह भी पढ़ें- 'सेट पर नखरे करते हैं,' फैन के सवाल पर Shah Rukh Khan का जवाब; एक्टर ने कह दी बड़ी बात

    सहर बांबा इमरान हाशमी के साथ बी प्राक के म्यूजिक वीडियो 'इश्क नहीं करते' में भी नजर आईं।

    बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम करने वाले अन्य कलाकार

    नेटफ्लिक्स सीरीज में बॉबी देओल,लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    इस सीरीज को गौरी खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इस शो को आर्यन खान, बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने मिलकर लिखा और बनाया है। बोनी जैन और अक्षत वर्मा शो के सह-निर्माता हैं। इस नेटफ्लिक्स सीरीज के जरिए आर्यन खान एक निर्देशक के तौर पर डेब्यू करेंगे। सीरीज की रिलीज डेट की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन इसका प्रीव्यू 20 अगस्त, 2025 को रिलीज होगा।

    यह भी पढ़ें- Ba***ds Of Bollywood FIRST Look: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक आउट, शाह रुख को कॉपी करते दिखे एक्टर