Move to Jagran APP

Bajao Web Series Trailer: रिलीज हुआ 'बजाओ' सीरीज का ट्रेलर, क्राइम कॉमेडी से रैपर रफ्तार का एक्टिंग डेब्यू

Bajao Web Series Trailer जिओ सिनेमा की सीरीज में तनुज विरवानी साहिल खट्टर और साहिल वैद मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह क्राइम कॉमेडी सीरीज है और काफी हद हैंगओवर की लाइंस पर है जिसमें तीन दोस्त एक रात की घटना को पूरी तरह भूल जाते हैं और यह उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित होता है। सीरीज इसी महीने रिलीज होगी।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 16 Aug 2023 07:20 PM (IST)
Hero Image
सीरीज में साहिल, तनुज और साहिल वैद। फोटो- स्क्रीनशॉट
नई दिल्ली, जेएनएन। पंजाब की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं, जिनमें इस राज्य को अलग-अलग अंदाज में एक्सप्लोर किया गया है। कभी कॉमेडी तो कभी क्राइम और कभी एक्शन के जरिए पंजाब लोगों के सामने आता है। 

अब जिओ स्टूडियोज की अपकमिंग वेब सीरीज बजाओ में पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री की कहानी क्राइम के तड़के के साथ देखने को मिलेगी। इस सीरीज से जाने-माने रैपर रफ्तार एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

क्या है सीरीज की कहानी?

बजाओ तीन फिल्ममेकर दोस्तों वेद (तनुज), धारी (खट्टर) और कूकी (वैद) की कहानी है, जो रैपर बब्बर (रफ्तार) का कमबैक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। इसके बदले में उन्हें 2 करोड़ रुपये से भरा बैग दिया जाता है।

सभी मिलकर जमकर पार्टी करते हैं, मगर सुबह जब आंख खुलती है तो उन्हें कुछ याद नहीं होता है, बैग गायब होता है और रैपर भी वहां नहीं होता। पता चलता है कि रात में उन्होंने एक बार जला दिया था और एक गुंडा उनके पीछे पड़ा है। उन्हें पैसा लौटाने के लिए 48 घंटों का वक्त दिया जाता है।

इसी क्रम में कहानी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिलचस्प माहौल को कवर करती है, जिसमें हंसी, शरारत और व्यंग्य हैं। सीरीज में तनुज विरवानी के साथ साहिल वैद, साहिल खट्टर और माहिरा शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। बिग बॉस में नजर आ चुकीं माहिरा का यह ओटीटी डेब्यू है। आदिनाथ कोठारे भी एक अहम किरदार में सीरीज में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी सीरीज?

बजाओ 25 अगस्त को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी। इसका निर्माणक ज्योति देशपांडे, प्रज्ञा सिंह और विजेंद्र साहनी ने किया है। निर्देशन शिव वर्मा और सप्तराज चक्रवर्ती का है।

पंजाब, रैप और क्राइम की पृष्ठभूमि पर कई वेब सीरीज आ चुकी हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर कोहरा आयी थी, जिसमें सुविंदर विक्की और बरुण सोबती ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं। यह एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज थी, जिसे काफी पसंद किया गया। रणदीप हुड्डा की कैट पंजाब में ड्रग्स के कारोबार और समस्या को दिखाने वाली क्राइम सीरीज है।