Horror Films: Munjya से पहले OTT पर देख डालिए साउथ की ये 5 भुतही फिल्में, हनुमान चालीसा पास रखकर ही लें रिस्क
हॉरर फिल्में देखने के लिए ओटीटी बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि यहां घर बैठे एक प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की लिस्ट मिल जाती है। अगर आप हॉरर फिल्म देखने के शौकीन हैं और डर को मात देने का रिस्क पसंद है तो यहां हम साउथ की कुछ भुतही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। मुंज्या देखने से पहले ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों को एक बार जरूर देखें....
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। थिएटर्स में लंबे वक्त बाद हॉरर फिल्म ने दस्तक दी है। शरवरी वाघ की मुंज्या ट्रेलर रिलीज से ही ध्यान खींच रही है। वहीं, अब 7 जून को फिल्म को रिलीज कर दिया है। अगर आप हॉरर फिल्म देखने के शौकीन हैं और डर को मात देने का रिस्क पसंद है, तो यहां हम साउथ की कुछ भुतही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। मुंज्या देखने से पहले ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों को एक बार जरूर देखें....
हॉरर फिल्में देखने के लिए ओटीटी बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि यहां घर बैठे एक प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की लिस्ट मिल जाती है।
माया (Maya)
माया तमिल की चर्चित हॉरर फिल्म है। मूवी में नयनतारा और आरी अर्जुन ने लीड रोल निभाया है। माया की कहानी मायावनम नाम के एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। इस गांव के पास में एक जंगल है, जिसे लेकर कहा जाता है कि यहां आत्माएं रहती है। माया की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब फिल्म का किरदार वसंत (आरी) वहां पर जाने की कोशिश करता है, क्योंकि वो पिछले काफी वक्त से इस जंगल को लेकर रिसर्च कर रहा होता है।ये भी पढ़ें- Bad Cop Trailer: लौट रहे हैं 'करण-अर्जुन', बड़े पर्दे की बजाय ओटीटी पर करेंगे धमालओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
पिसासु (Pisasu)
इस फिल्म की कहानी सिद्धार्थ नाम के लड़के की है, जिसे एक्सीडेंट के बाद घायल पड़ी लड़की को बचाने की कोशिश करना मुश्किल हो जाता है। दरअसल, उस लड़की की जान चली जाती है और बाद में उसकी आत्मा सिद्धार्थ को परेशान करने लगती है। हालांकि, इसके पीछे असील दोषी को पकड़ने का मकसद होता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार