Move to Jagran APP

Top Action K-Drama Web Series: ये हैं साउथ कोरिया की टॉप रेटिंग वाली एक्शन वेब सीरीज, होश उड़ा देंगी कहानियां

Best Action Korean Web Series पिछले कुछ सालों में साउथ कोरिया के मनोरंजन कंटेंट की लोकप्रियता दुनियाभर में काफी बढ़ी है। भारत में भी इनके दर्शकों की तादाद काफी ज्यादा है। स्क्विड गेम और हेलबाउंड सीरीज को यहां काफी देखा गया था।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 22 Feb 2023 09:29 PM (IST)
Hero Image
Best Action K Dramas South Korean Web Series. Photo- IMDb
नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ कोरिया के एंटरटेनमेंट कंटेंट के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। पिछले एक दशक में ओटीटी के प्रचार और प्रसार के साथ कंटेंट की रीच दुनियाभर में बढ़ी है, जिसके चलते शोज काफी लोकप्रिय हुए हैं। स्क्विड गेम और हेलबाउंड जैसे शोज को खूब देखा गया था।

अब इनके दूसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा है। भारत में भी कोरियाई शोज के दर्शकों की तादाद में काफी इजाफा हुआ है और कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर य शोज हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह शोज K-Drama श्रेणियों में देखे जा सकते हैं। दक्षिण कोरिया के कुछ ऐसे शोज के बारे में हम बता रहे हैं, जो एक्शन से भरपूर हैं। 

हीलर

2014-15 में रिलीज हुई यह बेहद लोकप्रिय सीरीज है। इस सीरीज ने Ji Chang-wook को दुनियाभर में पहचान दिलवायी थी। 20 एपिसोड्स की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। कोरियाई भाषा की सीरीज अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ मौजूद है। IMDb Rating- 8.5

टू वीक्स

2013 में रिलीज हुई यह सीरीज में ली जून-जी, किम सो-येओन, रियू सू-यंग ने मुख्य किरदार निभाये थे। इस एक्शन-थ्रिलर सीरीज में 16 एपिसोड्स हैं। IMDb Rating- 7.9

सिटी हंटर

सिटी हंटर भी दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हुई थी। यह लाइव एक्शन सीरीज है, जो जापानी मैग्ना सीरीज का अडेप्टेशन है। सीरीज में ली मिन-हो, पार्क-यंग, ली जून-ह्यूक, किम सांग-जुंग, ह्वांग सुन-ही अहम किरदारों में नजर आएंगे। IMDb Rating- 8.1

माइ सीक्रेट टेरियस

2018 में आयी यह सीरीज सो जी-सब, जुंग इन-सुन, सोन हो-जुन और इम से-मी ने प्रमुख किरदार निभाये थे।IMDb Rating- 7.6

हार्टलेस सिटी

जुंग क्योंग-हो स्टारर सीरीज कई चरित्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में ड्रग्स और मर्डर के मामले दिखाती है। यह सीरीज www.bilibili.tv पर मौजूद है। IMDb Rating- 8.1

लाइफ ऑन मार्स

एक सीरियल मर्डर केस की जांच करते हुए हान ताये जू के साथ हादसा होता है और जब वो होश में आता है तो 1987 में पहुंच चुका होता है। अपनी दुनिया में लौटने के लिए उसे मर्डर केस सॉल्व करना है। यह सीरीज www.bilibili.tv पर देखी जा सकती है। IMDb Rating- 8.1

लॉलेस लॉयर

यह एक ऐसे वकील की कहानी है, जो कानून में यकीन नहीं करता और अपनी बाजुओं का इस्तेमाल करने को प्राथमिकता देता है। कानून के लूप होल्स निकालने में उसे महारत हासिल है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर है। IMDb Rating- 7.6