Serial Killer Web Series: प्रसाद में मिलाया जहर, खोपड़ी उबाल के पीता था सूप, ये साइको किलर सीरीज हैं खौफनाक
Serial Killer On OTT हाल ही में अभिनेता व्रिकांत मैसी की अगली फिल्म सेक्टर 36 (Sector 36) का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जो नोएडा के एक साइको किलर की कहानी पर आधारित मूवी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओटीटी पर भी कई ऐसी टॉप की सीरियल किलर वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपके दिमाग को हिला कर रख सकती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आए दिन आपको टीवी न्यूज चैनल और अखबारों में मर्डर की खबरें देखने और पढ़ने को मिल जाती हैं। लेकिन इनमें कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो जिनके बारे में जानकर दिल दहल सा जाता है। इस मामले में कई ऐसे साइको किलर की कहानियां सामने आई हैं, जिन्हें सिनेमा के लिहाज से वेब सीरीज और फिल्मों में उतारा गया है।
आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही दिमाग हो हिला देने वाली टॉप सीरियल किलर वेब सीरीज (Best Hindi Serial Killer Web Series) और मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको देखने के लिए आपको जिगर मजबूत रखना पड़ेगा।
दहाड़ (Dahad)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
स्टार कास्ट- सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन दैवेया
बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर निर्देशक रीमा कागती और रुचिका ओबरॉय की जोड़ी ने दहाड़ वेब सीरीज को रिलीज किया। इस सीरीज में विजय वर्मा ने उस साइको किलर की भूमिका अदा किया था, जो लड़कियों को प्यार का झांसा देकर उनसे शादी कर मौत के घाट उतारता था। इसकी कहानी दक्षिण कर्नाटक के साइनाइड मोहन खूनी पर आधारित है।ये भी पढ़ें- Stree 2 OTT Release Date: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दहशत फैलाएगी 'स्त्री 2', जानें- कब और कहां होगी स्ट्रीम
ऑटो शंकर (Auto Shankar)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5
स्टार कास्ट- अप्पानी सारथ, ललिता, सुमति, मोहन
1970 और 80 के दशक में चेन्नई की सड़कें उस वक्त काफी लहूलुहान हो गई थीं, जब एक सनकी ऑटो ड्राइवर गौरी शंकर ने करीब 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस शख्स पर बनी निर्देशक रंगा याली ने ऑटो शंकर वेब सीरीज को बनाया, जिसे साल 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जी5 पर स्ट्रीम किया गया था।