Sci-Fi On OTT: भूल जाओगे प्रभास की Kalki 2898 AD! नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं ये धांसू साइंस-फिक्शन मूवीज-सीरीज
साउथ सुपरस्टार प्रभास की लेटेस्ट फिल्क 2898 एडी (Kalki 2898 AD) इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रही है। ये एक माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन मूवी है जो दर्शकोंको काफी पसंद आ रही हैं। अगर आप सोच रहे हैं कल्कि इस जॉनर की पहली फिल्म तो हम आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स (Best Sci-Fi On Netflix) पर इस लीग कई फिल्में और सीरीज मौजूद हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक नाग अश्विन की पेशकश कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ये फिल्म माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन जॉनर की मूवी की है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसका आगाज धमाकेदार रहा है।
कल्कि के साथ ही अब एक बार फिर से साई-फाई और माइथोलॉजिकल फिल्मों की लीग को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Best Sci-Fi Movies On Netflix) पर कई शानदार साई-फाई फिल्में और वेब सीरीज पहले से ही मौजूद हैं। आइए इस लेख में उनके बारे में थोड़ा डिटेल्स में बात करते हैं।
कार्गो (Cargo)
साल- 2019स्टार कास्ट- विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, कोंकणा सेननिर्देशक- आरती कदव
हिंदी सिनेमा के अभिनेता विक्रांत मैसी, कोंकणा सेन और श्वेता त्रिपाठी स्टारर फिल्म कार्गो भी एक साइंस-फिक्शन मूवी है। साथ ही इसमें डार्क कॉमेडी भी देखने को मिल जाती है। साल 2019 में निर्देशक आरती कदव की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। अंतरिक्ष के रहस्यों को कार्गो बखूवी दिखाती है।
ये भी पढ़ें- Mirzapur ही नहीं, Prime Video पर मौजूद हैं ये धमाकेदार क्राइम थ्रिलर, इस वीकेंड वॉच लिस्ट में रखें शामिल