यह परिस्थितियां प्रकृति या इंसान द्वारा रचित हो सकती हैं। ओटीटी स्पेस में ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं, जिनमें सरवाइवल की जंग दिखाई गयी है। ऐसी कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट।
नोव्हेयर (Nowhere)
नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म की मिया नाम की कहानी एक गर्भवती महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कार्गो शिप में बड़े से कंटेनर में छिपकर युद्धग्रसित देश से भागने की कोशिश करती है, मगर एक तूफान के बाद वो अपने नवजात शिशु के साथ एक कंटेनर में फंस जाती है, जो जल्द डूबने वाला है।
इस एपोकैलिप्टक थ्रिलर फिल्म में मैलोरी हायेस विचित्र प्राणियों से अपने दो बच्चों के साथ जिंदा रखने की कोशिश करती है। इन प्राणियों की ओर देखने मात्र से इंसान खुद को खत्म करने पर आमादा हो जाता है। यह फिल्म
नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
द रेवनेंट (The Revenant)
यह बेहतरीन सरवाइवल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अभिनय के लिए लियोनार्डो डिकैपरियो ने अपना पहला बेस्टर एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। 19वीं सदी में स्थापित फिल्म की कहानी में लियोनार्डो ने फर ट्रैपर ह्यू ग्लास का रोल निभाया था, जो एक भालू के हमले के बाद बुरी तरह जख्मी हो जाता है। अब ग्लास को बर्फीले पहाड़ों पर ठंड के साथ अपने जख्मों से भी बचना है। फिल्म
प्राइम वीडियो पर है।
127 आवर्स (127 Hours)
यह बायोग्राफिकल सरवाइवल ड्रामा फिल्म है। कहानी पर्वतारोही आरोल राल्सटन की है, जो एक पर्वतारोहण अभियान के दौरान फंस जाता है और बचाये जाने से पहले किस तरह खुद को जिंदा रखता है। यह
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
कास्ट अवे (Cast Away)
टॉम हैंक्स की बेहतरीन अदाकारी के लिए कास्ट अवे जानी जाती हैं। इसकी कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक निर्जन आइलैंड पर अकेला फंस जाता है और कई सालों बाद उसे रेस्क्यू किया जाता है, मगर तब तक वो खुद और उसकी दुनिया पूरी तरह बदल चुकी होती है। यह फिल्म
नेटफ्लिक्स देखी जा सकती है।
द मार्शियन (The Martian)
2015 की इस फिल्म का निर्देशन रिडली स्कॉट ने किया था और मैट डेमन ने लीड रोल निभाया था। इस साइंस फिक्शन फिल्म में मैट का किरदार मंगल ग्रह पर फंस जाता है और फिर अकेला वहां कैसे सर्वाइव करता है, फिल्म में यही दिखाया गया है। यह फिल्म
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
द शैलोज (The Shallows)
ब्लेक लाइवली अभिनीत यह समंदर के बीचोंबीच जिंदगी की जद्दोजहद दिखाती है। कैंसर से मां को खोने के बाद नैंसी एडम्स मेक्सिको के एक निर्जन बीच पर वेकेशन के लिए जाती है। तट से महज 200 गज की दूरी पर सर्फिंग के दौरान उस पर व्हाइट शार्क हमला करती है। यह फिल्म
सोनीलिव पर मौजूद है।
अ क्वाइट प्लेस (A Quiet Place)
यह पोस्ट एपोकैलिप्टिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें ऐसे क्रीचर की कल्पना की गयी है, जो देख नहीं सकते, लेकिन सुनने की तीव्र क्षमता रखते हैं। सांसों की आवाज भी ये प्राणी दूर से सुन लेते हैं और जीव पर हमला करके खत्म कर देते हैं।
ऐसे क्रीचर्स ने दुनिया पर कब्जा कर लिया है। इंसान के पास उनसे बचने के लिए एक ही रास्ता है- खुद को खामोश कर लें। जॉन क्रैसिंस्की निर्देशित फिल्म में एमिली ब्लंट लीड रोल में हैं। फिल्म
प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
बरीड (Buried)
2010 की सरवाइवल थ्रिलर फिल्म में नायक जमीन के कुछ फुट नीचे एक ताबूत में दफ्न हो जाता है। उसके पास लाइटर, पेन और ब्लैकबेरी फोन है। ताबूत की ऑक्सीजन भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है। वो कैसे सरवाइव करता है, फिल्म इसी पर आधारित है। रायन रेनोल्ड्स ने मुख्य भूमिका निभायी है।
ट्रेन टू बुसान (Train To Busan)
यह साउथ कोरियन फिल्म है, जिसमें जॉम्बी आउटब्रेक के बाद इंसानों के बचने के संघर्ष को दिखाया गया है। कहानी के केंद्र में एक पिता है, जो अपनी बेटी को ट्रेन के जरिए उसकी मां के पास लेकर जा रहा है, जो बुसान में रहती है। फिल्म प्राइम वीडियो परम मौजूद है। यह भी पढ़ें:
The Boys Season 4: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज 'द ब्वॉयज' के चौथे सीजन का एलान, करना होगा इतना इंतजार