Move to Jagran APP

Teacher's Day 2023: एजुकेशन पर बनी सीरीज, इंजीनियरिंग से लेकर CA और IAS की तैयारी करते दिखे स्टूडेंट्स

Teachers Day 2023 अभी तक आपने बॉलीवुड में कई कलाकारों को टीचर का किरदार निभाते हुए देखा होगा। आपको बता दें कि ऐसी कई ऐसी वेब सीरीज भी हैं जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स की जिंदगी को दिखाया गया है। इसमें कोटा फैक्ट्री हाफ सीए जैसी कई सीरीज शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही बेस्ट वेब सीरीज के बारे में जो दर्शकों को काफी पसंद आई थीं।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 04 Sep 2023 10:23 PM (IST)
Hero Image
शिक्षक दिवस पर देखें बेस्ट वेब सीरीज (Photo Credit: Instagram)
नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी स्पेस में ऐसी कई वेब सीरीज मौजूद हैं, जिनमें स्कूल, कॉलेज और स्टूडेंट्स की जिंदगी दिखायी गयी है। इन सीरीज की कहानियों से दर्शक जुड़ते भी हैं और कभी-कभी तो अपनी जैसी नजर आती हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसी वेब सीरीज की बात, जिनमें स्टूडेंट्स की जिंदगी दिखायी गयी।

हाफ सीए

इस वेब सारीज में दिखाया है कि सीए की तैयारी करना आसान नहीं होता है। छात्रों की जिंदगी कितनी मुश्किल होती है। दुनिया के सबसे कठिन प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक सीए की तैयारी करने से लेकर फाइनल एग्जाम तक पहुंचने तक की छात्रों की कठिन जर्नी को दिखाया गया है। यह शो पिछले महीने 26 जुलाई को अमेजन मिनीटीवी पर रिलीज हुआ था।

कोटा फैक्ट्री

इस सीरीज की कहानी कोटा के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सीरीज की कहानी मूल रूप से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर आधारित है। इस सीरीज में विद्यार्थियों और प्रवेश परीक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं को बेहद रोचक तरीके से उजागर किया गया है। यह सीरीज के दो सीजन रिलीज हो गए है जिन्हे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का किरदार 'जितेंद्र कुमार' ने निभाया है। इस सीरीज में वो फिजिक्स पढ़ाते हुए दिखाई देते हैं। अपने इस किरदार से उन्होंने लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाई है।

एस्पिरेंट्स

यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। टीवीएफ की सीरीज 'एस्पिरेंट्स' की कहानी भी ऐसे ही तीन दोस्तों की है, जो यूपीएससी परीक्षा देकर आईएएस बनने के इच्छुक हैं। उनमें से एक दोस्त अभिलाष यूपीएससी क्लियर कर लेता है, जबकि SK और गुरी क्रैक नहीं कर पाते। इस सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

एसके सर की क्लास

यह 'एस्पिरेंट्स' सीरीज का पहला स्पिन ऑफ है, जिसमें दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करवाने वाले एसके सर की जिंदगी दिखायी गयी है। 'एसके सर' अपने एक स्टूडेंट आशीष अरोड़ा को यूपीएससी की तैयारी करवाने में जान लगा देते हैं।

संदीप भैया

यह सीरीज इस बात पर जोर देती है कि एक टीचर का स्टूडेंट की लाइफ पर कितना असर रहता है। कहानी के केंद्र में एक समर्पित टीचर संदीप भैया है, जो स्टूडेंट्स को सिखाने के लिए सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहते हैं। संदीप भैया के किरदार में सनी हिंदूजा हैं। यह एस्पिरेंट्स सीरीज का दूसरा स्पिन ऑफ है।

शिक्षा मंडल

यह व्यापम घोटाले से प्रेरित सीरीज है, जिसमें गौहर खान ने लीड रोल निभाया है। एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई सीरीज में गुलशन देवैया और पवन मल्होत्रा ने अहम किरदार निभाये थे।