Bharat Hain Hum Trailer: आजादी के गुमनाम नायकों की कहानी दिखाएगी Animated Series, संसद में भी होगा प्रदर्शन
Bharat Hain Hum Trailer OUT देश को आजाद करने में कई रियल लाइफ हीरो ने अहम भूमिका निभाई थी। कुछ तो बहुत प्रसिद्ध हुए लेकिन कुछ गुमनाम हो गए। अब उन हीरोज की कहानी बयां करेगी भारत हैं हम सीरीज। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सीरीज की रिलीज डेट और ट्रेलर जारी किया है। जानिए यहां।
'भारत हैं हम' सीरीज का ट्रेलर हुआ जारी
ट्रेलर जारी करते हुए अनुराग ठाकुर ने कैप्शन में लिखा, "भारत हैं हम, भारत के इतिहास में ऐसे कई गुमनाम हीरो हैं, जिन्होंने आजादी के लिए लड़ाई तो लड़ी, लेकिन वे गुमनाम रह गए। उनके योगदान का जितना जिक्र होना चाहिए था, उतना हुआ नहीं। अगला 25 साल अमृत काल है। हमारा प्रयास है कि इन सालों में स्टूडेंट्स को हमारे गुमनाम हीरोज के बारे में जानकारी दी जा सके। 'भारत हैं हम' इसकी ओर एक पहल है।"भारत हैं हम 🇮🇳
भारत के इतिहास में ऐसे कई गुमनाम नायक हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई तो लड़ी लेकिन वो गुमनाम रह गये। उनके योगदान का जितना उल्लेख होना चाहिए था, नहीं हुआ।
आज़ादी का अमृत महोत्सव, इसकी कल्पना, इसकी शुरुआत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने की। हमारा प्रयास… pic.twitter.com/iBGfVbgMGE
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 11, 2023
आजादी का अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण है। उनके दृष्टिकोण के तहत, राष्ट्र की स्मृति को फिर से जागृत करना और इन गुमनाम नायकों के प्रति कृतज्ञता जताने का हमारा विनम्र प्रयास है। हमारे यहां ऐसे कई गुमनाम नायक हैं, जिन्हें हमारे इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया गया। इनमें से 30 प्रतिशत नायक महिलाएं हैं और ये कहानियां आने वाली पीढि़यों को प्रेरित करेंगी।
हम यह सुनिश्चित करने के लिए और भी बहुत कुछ करेंगे कि हमारे देश के छात्र और लोग ऐसे नायकों के बारे में जानें। हम इस सीरीज को संसद में भी प्रदर्शित करेंगे, ताकि संसद सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार कर सकें।