खून-खराबे से भरी Bhumi Pednekar की डेब्यू सीरीज 'दलदल', पहली बार दिखाएंगी एक्शन का दम
Bhumi Pednekar को आखिरी बार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan Movie) की भक्षक में देखा गया था। फिल्म में पत्रकार की भूमिका निभाने के बाद अब भूमि पुलिस की वर्दी पहनकर न्याय करती हुई नजर आएंगी। फिल्मी दुनिया में कमाल दिखाने के बाद भूमि पहली बार ओटीटी स्पेस में कदम रख रही हैं। उनकी पहली वेब सीरीज की घोषणा हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई ब्यूरो। शुरुआत से अगर कलाकार अपने लिए सशक्त भूमिका तलाश ले तो उसे वैसा काम मिलने लगता है ।अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ भी ऐसा ही रहा है। 'दम लगा के हईसा' और 'बाला' समेत कई फिल्मों का हिस्सा रहीं भूमि अब वेब सीरीज में कदम रख रही हैं।
हमेशा से पुलिस की वर्दी पहनना चाहती थीं भूमि पेडनेकर
अपनी पहली सीरीज 'दलदल' (Daldal) में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी । भूमि कहती हैं, "मुझे करियर के शुरुआती दौर से ही चुनौतियां पसंद रही हैं। खास बात यह है कि शुरू से ऐसी भूमिकाएं मिलीं, जिन्होंने मुझे मेरी सीमाओं से आगे जाकर काम करने की हिम्मत दी।"
भूमि पेडनेकर ने आगे कहा, "वेब सीरीज 'दलदल' का रोल बहुत चुनौतीपूर्ण है और मेरे लिए यह नया जोनर भी है। इसमें एक्शन का काफी मौका मिला है। मेरे रोल रीटा फरेरा में कई परतें हैं। वह बाहरी और अंदरूनी विचारों के मतभेदों के बीच फंसी है। मैं इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाने के लिए उत्सुक हूं।"
यह भी पढ़ें- Bhumi Pednekar की फिल्म 'भक्षक' देख खुश हुईं एक्ट्रेस की मां, दे दिया इतना कीमती तोहफा
भूमि को कई बार मिली पुलिस की भूमिका
भूमि का कहना है, "मेरे पास पहले भी कई कहानियां आई हैं, जहां महिलाएं यूनिफार्म में थीं, लेकिन यह बहुत प्रभावशाली है। मैंने पहले इस तरह के रोल के बारे में न पढ़ा है, न देखा है। कहानी शुरू ही यहीं से होती है कि मेरा पात्र मुंबई की डीसीपी के तौर पर अपना काम शुरू करती है और वह कई मर्डर केस और अन्य क्राइम को सुलझाती है।