Bollywood Actors OTT Debut in 2024: सिद्धार्थ, वाणी से लेकर उर्मिला तक, इस साल ओटीटी पर उतरेंगे इतने सितारे
Bollywood Actors OTT Debut in 2024 मनोरंजन जगत की तस्वीर ओटीटी के आने से काफी बदल चुकी है। सिनेमाघरों और टीवी के आलावा कलाकारों को एक और माध्यम मिल गया है जहां वो अपने अभिनय कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। पिछले तीन सालों में ओटीटी ने भारत में जबरदस्त उछाल लिया है और तकरीबन हर बड़ा एक्टर इस वक्त ओटीटी पर काम कर रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।Bollywood Celebrities OTT Debut In 2024: साल 2023 में ओटीटी प्लेटफार्म्स पर कई कलाकारों ने डेब्यू किया। किसी ने ओटीटी फिल्म तो किसी ने वेब सीरीज के जरिए डिजिटल स्पेस में खाता खोला।
इनमें करीना कपूर खान, काजोल, शाहिद कपूर, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के नाम शामिल हैं। ओटीटी पर सितारों का ये कारवां इस साल भी सफर जारी रखेगा और 2024 में कई कलाकार वेब सीरीज डेब्यू करेंगे। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो फिल्मों के जरिए ओटीटी स्पेस में आ चुके हैं, मगर पहली बार वेब सीरीज कर रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस साल की मोस्ट अवेटेड कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स ओटीटी स्पेस में नया धमाका करने वाली है। प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी से स्ट्रीम हो रही सीरीज के साथ कई Firsts जुड़े हुए हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी इस सीरीज के साथ ओटीटी पारी शुरू कर रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी भी इंडियन पुलिस फोर्स से वेब सीरीज डेब्यू कर रही हैं। शिल्पा कॉप के किरदार में नजर आएंगी। शिल्पा 2018 में प्राइम वीडियो के एक रिएलिटी शो को होस्ट कर चुकी हैं। मगर, फिक्शन शो में पहली बार दिखेंगी। शो में विवेक ओबेरॉय भी पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखेंगे।
वरुण धवन
वरुण धवन की पहली ओटीटी रिलीज 2020 में आई कुली नम्बर वन है, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस साल वरुण वेब सीरीज डेब्यू कर सकते हैं। हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था। वरुण इसके इंडियन चैप्टर सिटाडेल इंडिया में लीड रोल में हैं। उनके साथ सामंथा रूथ प्रभु भी हैं। सीरीज का निर्देशन राज निदिमोरु और कृष्णा डीके कर रहे हैं।
ओटीटी पर अनन्या पांडेय का करियर 2020 में आई फिल्म काली पीली से हो गया था, जो जीप्लेक्स पर रिलीज हुई थी। ईशान खट्टर ने इसमें मेल लीड रोल निभाया था। इसके बाद गहराइयां और खो गये हम कहां ओटीटी पर चुकी हैं। मगर, इस साल अनन्या का बेव सीरीज डेब्यू भी हो सकता है।
प्राइम वीडियो की सीरीज कॉल मी बे में अनन्या लीड रोल निभा रही हैं। इस सीरीज का एलान पिछले साल मार्च में हुआ था। अनन्या शो में एक अरबपति फैशन आइकॉन का किरदार निभा रही हैं।
यशराज फिल्म्स से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर अब क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। इस सीरीज का नाम मंडला मर्डर्स है, जिसे गोपी पुथरन ने डायरेक्ट किया है। अभी इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नही आई है, लेकिन 2024 में रिलीज किया जा सकता है।
जुनैद खान
आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपने अभिनय की पारी ओटीटी प्लेटफार्म से शुरू कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम महाराजा है, जो सिनेमाघरों की बजाए सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा इसे निर्देशित कर रहे हैं।