Citadel: क्या है 'सिटाडेल' का इतिहास? स्क्रीन पर अब तक दिखी इन देशों के स्पाई एजेंट की कहानी
Web Series Citadel स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज के मामले में फिल्ममेकर्स रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल ने बहुत कम समय में अपार सफलता हासिल की है। विदेशों के जासूसों की कहानी के बाद हाल ही में भारत में भी इसका हिंदी अडेप्शन सिटाडेल हनी बनी (Citadel Honey Bunny) रिलीज हुआ है। ऐसे में आइए इस लेख में सिटाडेल वेब सीरीज का पूरा इतिहास जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु स्टारर वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी (Citadel Honey Bunny) को हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और एक स्पाई सीरीज के तौर पर इसने फैंस का दिल जीत लिया है। ऐसे में अमेरिकी फिल्म निर्माता रूसो ब्रदर्स के सिटाडेल यूनिवर्स के इतिहास के बारे में भी खूब बात हो रही है और हर कोई ये जानना चाहता है कि उनके दिमाग में ये कॉन्सेप्ट कैसे आया।
अब तक सिटाडेल में कई देशों के स्पाई एजेंट की कहानियों को दर्शाया जा चुका है। आइए इस सीरीज के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
कैसे हुई सिटाडेल की शुरूआत?
हॉलीवुड के दो दिग्गज फिल्ममेकर्स भाईयों की जोड़ी एंथनी रुसो और जोसेफ रुसो की जोड़ी ने सिटाडेल यूनिवर्स की शुरुआत की है। साल 2018 में रूसो ब्रदर्स ने मिलकर अपने प्रोडेक्शन हाउस एजीबीओ (AGBO) का निर्माण किया और इसके अंतर्गत स्पाई सीरीज शुरू करना का प्लान किया। इसकी तैयारियां शुरू हुईं और कोरोना काल के बाद फाइनली 2023 में सिटाडेल यूनिवर्स की पहली वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम किया गया।ये भी पढ़ें- Citadel Honey Bunny Review: वरुण धवन-समांथा रुथ प्रभु का एक्शन पास, कहानी निकली एकदम बकवास
पहली सीरीज की सफलता के बाद इन्होंने इसे आगे बढ़ाया है। बता दें कि इन दोनों भाईयों ने मार्वल यूनिवर्स की जिन पॉपुलर फिल्मों का डायरेक्शन किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं।
-
कैप्टन अमेरिका- द विंटर सोल्जर (2014)
-
कैप्टन अमेरिका- सिविल वॉर (2016)
-
एवेंजर्स- इनफिनिटी वॉर (2018)
-
एवेंजर्स एंडगेम (2019)
इन देशों स्पाई एजेंट की कहानी
-
सिटाडेल (2023-अमेरिका)
-
सिटाडेल- डायना (2024- इटली)
-
सिटाडेल- हनी बनी (2024- भारत)
-
सिटाडेल 2- (2025- अमेरिका)