Move to Jagran APP

ओटीटी पर रिलीज होते ही छाया रियल लाइफ एक्सपीरियंस पर आधारित 'कोड ब्लू', जुबिन नौटियाल की आवाज का चला दर्शकों पर जादू

ओटीटी की दुनिया पर ढेर सारा कंटेंट मौजूद है। क्राइम से लेकर कॉमेडी और थ्रिलर कंटेंट तक हर तरह के शो लोगों के मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं। इसी कड़ी में एक शो कोड ब्लू शुरू हुआ है जिसमें कुछ इस तरह की हकीकत को दिखाया जाएगा जिसके बारे में लोगों ने सुना तो जरूर है लेकिन देखा कम है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 10 Apr 2024 09:54 PM (IST)
Hero Image
'कोड ब्लू' शो से आलोक नाथ, ऋषि भूटानी और सुष्मिता मुखर्जी
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईद के त्योहार की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। इस खास दिन पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हो रही हैं। इन दो मूवीज से पहले ईद के ही मौके पर एक शो रिलीज हुआ है, जो कुछ कुरीतियों से बर्बाद होते जा रहे समाज को उम्मीद की किरण देती है। इस शो का नाम है कोड ब्लू।

क्या है 'कोड ब्लू' का कॉन्सेप्ट?

यह शो तीन तलाक के मुद्दे को दिखाता है। पुरुष प्रभाव वाली मानसिकताओं के बीच महिलाओं के अधिकारों के प्रति सजग करता यह शो ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं की कहानी दिखाएगा। कोई भी शौहर अपनी मनमर्जी नहीं चलने की सूरत में एक झटके में ही उनको तलाक देकर भविष्य को अंधकार में धकेल देता था। ऐसी महिलाओं के दर्द को करीब से अनुभव करने के बाद डायरेक्टर अलीना खान ने इस कहानी को ओटीटी की दुनिया में दिखाने का फैसला किया। 

रियल लाइफ पर आधारित है शो

इस शो के बारे में अलीन खान ने कहा कि ऐसे अत्याचारों को उन्होंने काफी संजीदगी से एक एक पलों को बेहतर इमोशन के साथ कैमरे पर उतारने का काम किया है। जब तक इंसान निजी अनुभवों को फिल्मों में संजीदगी के साथ नहीं डालेगा, तब तक वो इमोशन नहीं हासिल हो पायेगा, जिससे दर्शक अपनेआप को कनेक्ट कर पाएं। हमने मुकदमा लड़ने के दौरान की चुनौतियों को भी शो में दिखाने की कोशिश किया है। 

टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बने 'कोड ब्लू' को मास्क टीवी पर शुरू किया गया है। प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि आलोक नाथ इस कोड ब्लू के कुछ मुख्य किरदारों में से एक किरदार हैं, जो उनकी इस कहानी को बेहतर बनाने में एक अहम हिस्सा साबित हो रहे हैं। मास्क टीवी ओटीटी समय समय पर सामाजिक जागरूकता, समाजिक कुरीतियों और हर उम्र के दर्शक वर्ग के लिए कन्टेन्ट परोसने का काम करती है। अ

कोड ब्लू की स्टार कास्ट

कोड ब्लू की स्टार कास्ट में टीवी इंडस्ट्री के कुछ नामी एक्टर्स जुड़े हैं। इस शो में आलोक नाथ, 'इश्कबाज' और  'जरा हटके जरा बचके' की सुष्मिता मुखर्जी, ऋषि भूटानी, सबा खान, हुसैन खान, ऋतु कांता, राहत काजमी, तारिक खान, निशा आलिया, नाजिया अहमद, माला, आनंद मिश्रा, अचला बोष, रवीश श्रीवास्तव, पंकज चौहान, विशाल आनंद, कैनल होप, गैबीन, सौरभ कटियार, शाबी जाफरी और वदिशा पंत हैं। इस शो के गानों को जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal), तोची रैना और अल्तमश फरीदा ने आवाज दी है।

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 को इस फेमस सिलेब्रिटी ने मारी लात, तगड़ी फैन फॉलोइंग और विवादों के लिए हैं फेमस