Move to Jagran APP

Kaala Web Series Trailer: क्राइम थ्रिलर 'काला' का ट्रेलर हुआ जारी, इस तारीख को होगी रिलीज वेब सीरीज

Kaala Trailer Out Now एक्टर अविनाश तिवारी अपकमिंग वेब सीरीज काला में दमदार अभिनय करते हुए दिखाई देने वाले हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने आज यानी शुक्रवार को इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। इसके ट्रेलर को देखने के बाद फैंस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये सीरीज 15 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaPublished: Fri, 01 Sep 2023 04:03 PM (IST)Updated: Fri, 01 Sep 2023 04:03 PM (IST)
वेब सीरीज 'काला' का ट्रेलर जारी। (Photo Credit: Instagram)

नई दिल्ली, जेएनएन। Kaala Trailer Released: इस सितंबर ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है। इन्हीं में से एक सीरीज है 'काला' (Kaala), जिसका फैंस भी काफी इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही इसका टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है। ये सीरिज 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

क्या दिखाया गया है 'काला' के ट्रेलर में

ट्रेलर की शुरुआत अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) द्वारा एक व्यवसायी नमन आर्य को बेनकाब करने की योजना से होती है, जिसका 'असली कारोबार' रिवर्स हवाला है। इस ट्रेलर में आईबी अधिकारी अविनाश तिवारी द्वारा काला का पीछा करते हुए उसकी अंधेरी दुनिया में ताकत की झलक दिखाई गई है। ट्रेलर एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर का वादा करता है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगा।

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और बेजॉय नांबियार द्वारा निर्मित इस सीरीज में अविनाश तिवारी, रोहन विनोद मेहरा, निवेथा पेथुराज, ताहेर शब्बीर, जितिन गुलाटी, एलीशा मेयर, हितेन तेजवानी सहित अन्य कलाकार दिखाई देने वाले हैं।

फैंस की बढ़ेगी एक्साइटमेंट

एक आईबी अधिकारी, अपराध, सत्ता और बदले की आग के साथ इस सीरीज में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। इसका ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 'दुनिया को अपने कब्जे में करना है, तो मुट्ठी कस लो'। वेब सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

सीरीज को लेकर अविनाश ने कही ये बात

सीरीज के बारे में बात करते हुए आईबी अधिकारी की भूमिका निभा रहे अविनाश तिवारी ने कहा कि 'अभिनेता के रूप में, हम अक्सर भावनाओं और कहानियों के मिश्रण में डूब जाते हैं। 'काला' ने मुझे शक्ति और भ्रष्टाचार के एक बिल्कुल नए स्तर से परिचित कराया है। वास्तव में इसने मुझे हिलाकर रख दिया।

बेजॉय नांबियार ने 'काला' में अपराध की एक ऐसी दुनिया गढ़ी है, जो ठोस अनुसंधान द्वारा समर्थित है, जिसकी गहरी जटिलताओं के केंद्र में ऋत्विक है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कैसे वह इस दुनिया का सामना करता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.