Criminal Justice 3: पंकज त्रिपाठी का कोर्टरूम ड्रामा 'क्रिमिनल जस्टिस 3' हुआ रिलीज, इस बात को लेकर भड़के फैंस
Criminal Justice 3 क्रिटिकली अक्लेम्ड सीरीज क्रिमिनल जस्टिस अपने तीसरे सीजन और एक नए ट्विस्ट के साथ हाजिर हो चुका है। सीरीज में जहां माधव मिश्रा के अभिनय की तारीफ हो रही है तो वहीं मेकर्स ने कुछ ऐसा कर दिया कि फैंस ट्विटर पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
First 2 episodes of #Criminaljustice3 is awesome👍 but the problem is only 2 episodes released this week...huhhh
Ohh c'mon man we r binge watcher so plz release all episodes together@ApplauseSocial @DisneyPlusHS @TripathiiPankaj #CriminalJusticeOnHotstar
— 𝐁𝐚𝐬𝐢𝐭 𝐊𝐚𝐦𝐚𝐥𝐢 🅰🆈🅰🅰🅽 (@basitkamali) August 26, 2022
#Criminaljustice3 only has 2 episodes #hotstar
— trueman47 (@trueman471) August 26, 2022
Am I the only one person getting just 2episodes of #Criminaljustice3 but u said “all episodes” in ur ad posters @HotstarIn @DisneyPlusHS
— Samuel Rednus (@SamuelRednus92) August 25, 2022
'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' लेकर माधव मिश्रा यानी पंकज त्रिपाठी एक बार फिर आपके सामने हैं। डायरेक्टर सोहन सिप्पी इस बार भी एक उलझा हुआ मर्डर केस लेकर आए हैं। 14 साल की जारा आहूजा की हत्या हो चुकी है और इसका आरोप भी उसके 17 साल के सौतेले भाई मुकुल पर है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसे अपनी बहन की सफलता से जलन होती थी जिसके चलते उसने हत्या को अंजाम दिया। इस बार सीरीज में लेखा का रोल श्वेता प्रसाद बासु प्ले कर रही है।Why only two episodes ☹️ @TripathiiPankaj sir can't wait for next Friday... The plot so far is brilliant placed #Criminaljustice3.
— SumitBhatnagar🇮🇳 (@sumit5790) August 26, 2022