Move to Jagran APP

Darbaan फिल्म एक्टर शारिब हाशमी का खुलासा, शूटिंग के दौरान इस कारण हालात हो गयी थी ख़राब!

दरबान की कहानी एक अमीर कोल माइनर के बेटे और उनके केअर टेकर के बीच एक इनोसेंट दोस्ती के इर्दगिर्द घूमती है। लेकिन जैसे ही बच्चे बड़े हो जाते है शादी हो जाती है वह एक बेटे का पिता बन जाते है जिसका ध्यान भी रायचरण द्वारा रखा जाता है।

By Priti KushwahaEdited By: Updated: Thu, 03 Dec 2020 03:10 PM (IST)
Hero Image
Darbaan Movie Actor Sharib Hashmi Share His Experience During Shooting
नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं जी5 की बात करें तो इसपर अबतक 100 से ज्यादा फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं। वहीं अब ज़ी5 ने हाल ही में अपनी एक और नई फिल्म 'दरबान' की घोषणा की है जो एक दिल को छू लेने वाला पारिवारिक ड्रामा है। इसकी कहानी एक मास्टर और उनके केअर टेकर के बीच दोस्ती पर आधारित है। कहानी में इन दो पीढ़ियों को एक साथ लाया गया है जो निश्चित रूप से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। यह फिल्म रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित है।

फ़िल्म के मुख्य अभिनेता शारिब हाशमी ने ज़ी5 ओरिजिनल फिल्म, 'दरबान' की शूटिंग से अपना एक चिल्लिंग एक्सपीरियंस साझा किया है। वे कहते है, 'फिल्म में बारिश का सीक्वेंस है। और हमने पूरे क्रम को शूट करने के लिए आर्टिफिशियल बारिश का इस्तेमाल किया है। और लगातार दोड दिनों तक हमने उस सीक्वेंस की शूटिंग की है। हर शॉट के पहले मुझ पर बाल्टी डाल दी जती थी। फ़िर मुझे भागना पड़ता था! और मौसम भी ठंडा था !! लेकिन दो दिन बाद मुझे ज़बरदस्त ज़ुकाम हो गया! लेकिन मैंने उस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बेहतरीन समय बिताया है।'

'दरबान' की कहानी एक अमीर कोल माइनर के बेटे (अनुकुल) और उनके केअर टेकर (रायचरण) के बीच एक इनोसेंट दोस्ती के इर्दगिर्द घूमती है। लेकिन जैसे ही बच्चे बड़े हो जाते है, शादी हो जाती है और वह एक बेटे का पिता बन जाते है जिसका ध्यान भी रायचरण द्वारा रखा जाता है। दरबान में उन बॉन्ड को एक्स्प्लोर किया गया है जो उनके बीच सामाजिक और आर्थिक अंतर को परिभाषित करता है। लेकिन, एक घटना दोनों के जीवन को बदल देती है और उनके रिश्ते में एक दुर्भाग्यपूर्ण दरार पैदा कर देती है। यह एक ऐसी कहानी है जो न केवल रिश्तों का इम्तिहान लेगी बल्कि उस हद को भी दर्शाया जाएगा जहाँ इंसान इन सब से छुटकारा पाने की कोशिश करेगा।

बिपिन नाडकर्णी द्वारा निर्देशित और निर्मित है, जो बॉलीवुड में एक निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे और को-प्रोड्यूसर के रूप में योगेश बेलदार के साथ ऑप्टिकस पिक्चर कंपनी के बैनर तले निर्मित है। ज़ी5 ओरिजिनल फिल्म 'दरबान' का प्रीमियर 4 दिसंबर, 2020 में होगा।