Move to Jagran APP

Delhi Crimes 2 Twitter Reaction: शेफाली शाह को फैंस ने बताया 'सुपर से ऊपर', पहले से ज्यादा दूसरे सीजन की हुई तारीफ

Delhi Crimes 2 Twitter Reaction दिल्ली क्राइम का सीजन 2 आज यानी 26 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के साथ ही सीरीज की तारीफ भी होने लगी है और सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इसकी खूबियों और खामियों पर बात की है।

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 03:49 PM (IST)
Hero Image
Delhi Crimes 2 Twitter Reaction Shefali Shah, Instagarm
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली क्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉप्युलर वेब सीरीज है। पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब वे इसके दूसरे पार्ट के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए शुक्रवार को दिल्ली क्राइम का सीजन 2 रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ फैंस ने अपना वीकेंड प्लान भी रिजर्व कर लिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी सीरीज को लेकर रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं। लोगों ने सीरीज के दूसरे पार्ट को पहले से भी ज्यादा शानदार बताया है। 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

पहले पार्ट की तरह ही दिल्ली क्राइम 2 भी सनसनीखेज क्राइम पर आधारित है और दर्शकों को इंप्रेस करते हुए बेहतरीन तरीके से कहानी को बयां करता है। सीरीज की तारीफ करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया और कहा, "दिल्ली क्राइम सीजन 2 एक ठोस, अच्छी तरह से बनाया गया क्राइम ड्रामा है, जो आपको सोचने पर भी मजबूर कर देता है। कुछ मायनों में यह पहले सीजन से भी बेहतर है।"

एक अन्य यूजर ने कहा, "वर्तिका चतुर्वेदी वह हीरो है जिसकी हमें जरुरत है। दिल्ली क्राइम 2 भावनाओं का एक शानदार झूला है; थोड़ा संघर्ष भी दिखाता है। ब्रांड डीसी रियल डील है।"

शेफाली शाह की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "यह शेफाली शाह की दुनिया है और हम बस इसमें जी रहे हैं।"

एक फैन ने कमेंट किया, "शेफाली शाह मोस्ट अंडर रेटेड एक्टर हैं। सुपर से भी ऊपर हैं वह।"

एक और यूजर ने कहा, हर अपराध होने के बाद की हकीकत दिखाने वाली इकलौती वेब सीरीज!!!

दिल्ली क्राइम सीजन 2 की कहानी चड्डी बनियान गैंग (या कच्छा बनियान गैंग) पर आधारित है, जिसने दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में ऑपरेट करना शुरू किया था। वे अपराध को अंजाम देने के बाद बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाते थे। इस गैंग के मेंबर अपने ऊपर तेल लगाते थे ताकि जब भी कोई उन्हें पकड़ने की कोशिश करे तो वे फिसल कर बच निकले।