Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Panchayat 3: पंचायत 3 में दिखाया गया गांव असल में बलिया नहीं सीहोर में है, कहां है ये जिला

Panchayat 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दो दिन पहले रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज के लिए लोगों के अंदर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पंचायत 3 की सिर्फ स्टारकास्ट का नाम ही नहीं बल्कि सीरीज में दिखाए गए फुलेरा गांव का नाम भी लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। हालांकि ये फुलेरा गांव नहीं बल्कि मध्यप्रदेश में स्थित सीहोर जिला है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 30 May 2024 08:39 PM (IST)
Hero Image
पंचायत वेब सीरीज के गांव की यह तस्वीरें आकांक्षा देशमुख द्वारा क्लिक की गई हैं। फोटो विलेज्स स्क्वायर से साभार

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंचायत 3 इस वक्त हर जगह छाया हुआ है। 28 मई को ये सीरीज 'प्राइम वीडियो' पर रिलीज हुई थी। जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar)से लेकर नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे सितारों ने 'पंचायत-3' में एक बार फिर से अपने अभिनय से फैंस को इम्प्रेस कर दिया।

दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी 'पंचायत-3' वेब सीरीज में गांव के लोगों के रहन-सहन से लेकर एक-दूसरे की जिंदगी में इन्वॉल्वमेंट तक को बहुत ही अच्छी तरह से इस वेब सीरीज में उतारा गया है।

'पंचायत 3'(Panchayat 3) की पूरी कहानी उत्तर प्रदेश के 'फुलेरा' गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बलिया में हैं, लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी की ये पंचायत तो असली है, लेकिन ये गांव 'फुलेरा' नहीं, बल्कि सीहोर है। कहां है ये जिला और कौन- सा है ये गांव, चलिए जानते हैं।

'पंचायत' 3 की इस गांव में हुई है शूटिंग

पंचायत 3 में दिखाए गए किरदारों और उनके डायलॉग्स ही लोगों की जुबान पर नहीं हैं, बल्कि इस गांव का नाम 'फुलेरा' भी लोगों को अच्छी तरह से याद हो गया है। हालांकि, वेब सीरीज में दिखाया गया गांव 'फुलेरा' नहीं, बल्कि 'महोड़िया है, जो सीहोर जिले में है,यह मध्य प्रदेश में पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Panchayat में प्रधान के पीछे पड़ीं भूषण की 'पत्नी' ने छीना था Neena Gupta से बड़ा रोल, 'मंजू देवी' को लग गई थी आग

इस गांव में प्रधान का दिखाया गया घर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसोदिया का है, जिसे 'पंचायत' वेब सीरीज में गांव की प्रधान मंजू देवी उनके पति बृजभूषण कुमार और रिंकी का घर दिखाया गया है।

पंचायत वेब सीरीज के गांव की यह तस्वीरें आकांक्षा देशमुख द्वारा क्लिक की गई हैं। फोटो विलेज्स स्क्वायर से साभार

इसके अलावा सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी (Jitendra Kumar) जिस पंचायत कार्यालय में काम करते और रहते हैं, वह महोड़िया गांव का असली पंचायत ऑफिस है। आपको बता दें कि पंचायत के एक से लेकर तीन तक के सभी सीजन सीहोर जिले के महोड़िया गांव में ही शूट हुए हैं।

panchayat 3

पंचायत वेब सीरीज के गांव की यह तस्वीरें आकांक्षा देशमुख द्वारा क्लिक की गई हैं। फोटो विलेज्स स्क्वायर से साभार

भोपाल से कितने किलोमीटर दूर है 'सीहोर' जिला 'पंचायत'

अगर आपको 'पंचायत-3' देखने के बाद एक बार इस गांव में घूमने का मन है, तो बिना हिचकिचाहट आप घूम सकते हैं। मध्य प्रदेश के 'सीहोर' जिले की आधिकारिक सरकारी वेबसाइट के अनुसार, भोपाल से सीहोर की दूरी तकरीबन 35 किलोमीटर की है।

panchayat 3 village

पंचायत वेब सीरीज के गांव की यह तस्वीरें आकांक्षा देशमुख द्वारा क्लिक की गई हैं। फोटो विलेज्स स्क्वायर से साभार

अगर आप इंदौर के रहने वाले हैं, तो वहां के एयरपोर्ट से आपको ये गांव 140 किलोमीटर दूर पड़ेगा। इसके अलावा उज्जैन से भोपाल के बीच में भी 'सीहोर' (SEH) रेलवे स्टेशन पड़ता है। आपको बता दें कि पहले भोपाल सीहोर जिले का ही हिस्सा था, लेकिन 1972 में सीहोर और भोपाल को अलग कर दिया गया। सीहोर का पुराना नाम 'सिद्धपुर' है।

यह भी पढ़ें: Panchayat 3: दिल्ली पुलिस ने भी थपथपाई फुलेरा के 'सचिव जी' की पीठ, इस सीन ने बनाया उन्हें जबरा फैन