Spy Thriller के हैं शौकीन तो वॉच लिस्ट में शामिल कर लीजिए Disney+ Hotstar पर मौजूद ये 11 शोज और फिल्में
Spy Thriller Shows On Disney+ Hotstar डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्पाइ और साइ-फाइ एक्शन थ्रिलर शोज-फिल्मों की लम्बी स्लेट है। वीकेंड में देखने के लिए बहुत कुछ है। इनमें कई शोज को विंज वॉच किया जा सकता है। प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते नया शो सीक्रेट इनवेजन स्ट्रीम हुआ है। कुछ सुपरहीरोज शोज भी हैं जिनमें जासूसी के साथ जबरदस्त एक्शन भी है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 23 Jun 2023 06:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस हफ्ते सीक्रेट इनवेजन वेब सीरीज रिलीज हो गयी है। निक फ्यूरी एक नये दुश्मन से निपटते हुए नजर आएगा। अगर आप स्पाइ थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कई ऐसे शोज और फिल्में हैं, जो आपकी वॉच लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। उनके बारे में यहां बताते हैं।
रेड स्पैरो (Red Sparrow)
यह एक ऐसी जासूस डोमिनका एगोरोवा की कहानी है, जो पहले बैले डांसर होती है और फिर रूसी इंटेलीजेंस सर्विस में एजेंट बन जाती है। उसका कोड नेम होता है- स्पैरो। एक सीआइए एजेंट को पकड़ने के लिए वो अपने जिस्म को ही हथियार बनाती है। इस फिल्म में जेनिफर लॉरेंस ने मुख्य भूमिका निभायी है। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।
एजेंट कारटर (Agent Carter)
मारवल की यह सीरीज 1946 में सेट है। एक गुप्त संस्था एसएसआर की एजेंट पेगी के बारे में है, जो प्रशासनिक काम करती है, मगर उसे फील्ड में जाना होता है।
प्रिजन ब्रेक (Prison Break)
यह एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसके केंद्र में एक इंजीनियर है। अपने बेकसूर भाई को बचाने के लिए यह इंजीनियर उस जेल में खुद को इंस्टॉल कर लेता है, जिसे इसने डिजाइन किया था। इस सीरीज के कुल पांच सीजन मौजूद हैं।जेसिका जोन्स (Jessica Jones)
एक ट्रेजडी की वजह से जेसिका का सुपरहीरो करियर खत्म हो जाता है तो वो एक जासूसी एजेंसी खोल लेती है। उसकी एजेंसी को ऐसे लोगों के केस मिलते हैं, जो स्पेशल एबिलिटीज या पॉवर रखते हैं।