OTT Web Series: इन वेब सीरीज के साथ बिताएं दिवाली की लम्बी छुट्टियां, बोर होने का चांस ही नहीं
OTT Web Series For Diwali किसी भी वेब सीरीज को देखने में समय लगता है। आम तौर पर एक सीरीज में 5-10 एपिसोड्स होते हैं। ऐसे में अगर बिंज वॉच करना है तो पर्याप्त समय चाहिए और दिवारी की लम्बी छुट्टियों में यह मौका खूब मिलता है।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2022 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिवाली के त्योहार की शुरुआत शुक्रवार को धनतेरस के साथ हो चुकी है। शनिवार को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी मनायी जा रही है और सोमवार की शाम दिवाली की रौनक के नाम होगी। इस त्योहार की खासियत यह भी है कि छुट्टियों की लम्बी सौगात मिलती है। फेस्टिव सेलिब्रेशन के बाद बचे हुए वक्त में क्या किया जाए, इस सवाल का जबाव ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएगा, जहां एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं।
लम्बी-लम्बी वेब सीरीज को देखने को लिए जो समय चाहिए, वो दिवाली की छुट्टियों में खूब मिलता है, जो भैया दूज तक जारी रहती हैं। आपकी सुविधा के लिए हम यहां बता रहे हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या नया आया है, ताकि आप बोर ना हों।
अमेजन प्राइम वीडियो
प्राइम वीडियो पर फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन (Four More Shots Please! Season 3) आ चुका है। यह बडी सीरीज है, जिसकी मुख्य स्टार कास्ट में शायोनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हरी, बानी जे और मानवी गगरू शामिल हैं। इस बार प्रतीक बब्बर, सुशांत सिंह, जिम सरभ, रोहन मेहरा और नल भूपलम भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।यह भी पढ़ें: Diwali OTT Movies: लाइगर, अम्मू, बिम्बिसार... हिंदी-अंग्रेजी के साथ इस हफ्ते ओटीटी पर साउथ फिल्मों का धमाका
प्राइम वीडियो पर साइ-फाइ फैंटेसी सीरीज द पेरिफेरल का पहला सीजन (The Peripheral Season-1) आ गया है। यह इसी नाम से आये नॉवल पर आधारित है। क्लोई ग्रेस मोरेट्ज लीड रोल में हैं।