Move to Jagran APP

Drishyam 2 OTT: सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अजय देवगन की 'दृश्यम 2' का ओटीटी पर इंतजार, कब होगी स्ट्रीम?

Drishyam 2 OTT Details अजय देवगन की दृश्यम 2 इस साल की सबसे अधिक कामयाब फिल्मों में शामिल हो गयी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 200 करोड़ से अधिक जमा कर चुकी है और अभी भी रेस में बनी हुई है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 04:24 PM (IST)
Hero Image
Drishyam 2 OTT Date Where And How Watch. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन की फिल्म 'दृश्यम 2' इस वक्त सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है। 220 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन कर चुकी 'दृश्यम 2' इस साल की सबसे अधिक सफल फिल्मों में शामिल हो गयी है। सिनेमाघरों में इस जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। दर्शकों का ऐसा बड़ा तबका है, जो फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहा है। 

अभिषेक पाठक निर्देशक दृश्यम 2, 18 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आम तौर पर फिल्में चार या आठ हफ्ते की विंडो के बाद ओटीटी पर आ जाती हैं, मगर दृश्यम 2 अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है। इसलिए फिल्म के ओटीटी पर आने में थोड़ा वक्त लग सकता है। फिल्म का थिएटरों में अभी पांचवां हफ्ता चल रहा है।

दृश्यम 2015 में आयी दृश्यम 2 का सीक्वल है। पहली फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था, जिनका निधन हो चुका है। इसीलिए दूसरे भाग की जिम्मेदारी अभिषेक पाठक ने संभाली, जिनका यह डेब्यू है। दृश्यम 2 की कहानी वहीं से आगे बढ़ी थी, जहां दृश्यम खत्म हुई। फिल्म में तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता ने अपने पुराने किरदार निभाये। वहीं, अक्षय खन्ना ने सीक्वल में पुलिस अफसर का किरदार निभाया। 

यह भी पढ़ेंPhone Bhoot OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहुंची कटरीना कैफ की 'फोन भूत', जानें- कब और कहां देखें?

ओटीटी रिलीज डेट 

दृश्यम और दृश्यम 2, दोनों फिल्में मलयालम में इसी शीर्षक से आयी फिल्मों के आधिकारिक रीमेक हैं। इन फिल्मों में मलयालम के सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल निभाते हैं। मलयालम वाली दृश्यम 2 प्राइम वीडियो पर पहले से मौजूद है। हिंदी के कई दर्शक सबटाइटल्स के साथ इस फिल्म को देख चुके हैं, मगर तमाम ऐसे हैं, जिन्हें हिंदी वाली दृश्यम 2 के ओटीटी पर आने का इंतजार है। 

फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक सूचना अभी जारी नहीं की गयी है। मगर, इसके प्राइम वीडियो पर आने की पूरी सम्भावना है। तारीख को लेकर भी पुख्ता जानकारी नहीं है, मगर विभिन्न रिपोर्ट्स में अगले साल 26 जनवरी के आसपास रिलीज होने की सम्भावना जतायी जा रही है। 

अजय की इस साल रिलीज हुईं अन्य फिल्में

साल 2022 में अजय की लीड रोल वाली यह तीसरी रिलीज फिल्म है। इससे पहले आयी रनवे 34 और थैंक गॉड सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ चुकी हैं। ये दोनों फिल्में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी हैं। इन फिल्मों के अलावा अजय गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर में छोटे में नजर आये थे। गंगूबाई काठियावाड़ी में उनका किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन का था। वहीं, आरआरआर में वो स्वतंत्रता सेनानी बने थे।

यह भी पढ़ें: Ram Setu OTT Release Date- प्राइम वीडियो पर इस दिन से मुफ्त हो जाएगी अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु