Move to Jagran APP

Coronavirus की वजह से कम नहीं होगी मनोरंजन की डोज़, घर बैठे-बैठे देख सकते हैं ये 10 शानदार फ़िल्में

हम आपके लिए पांच हिंदी फ़िल्मों और पांच इंग्लिश फ़िल्मों का सुझाव लेकर आए हैं। आप अपने घर में बैठे हुए इन फ़िल्मों के मज़े ले सकते हैं।

By Rajat SinghEdited By: Updated: Wed, 18 Mar 2020 03:17 PM (IST)
Coronavirus की वजह से कम नहीं होगी मनोरंजन की डोज़, घर बैठे-बैठे देख सकते हैं ये 10 शानदार फ़िल्में
नई दिल्ली, जेएनएन।  कोरोना वायरस की वजह से भारत में बंद जैसे हालात हैं। अलग-अलग राज्य सरकारों ने सिनेमाघर, मॉल, कॉलेज और स्कूल बंद कर दिए हैं। यहां तक की ऑफ़िस भी बंद कर दिए गए हैं। लोग खु़द को सेल्फ आइसोलेशन में रख रहे हैं। 

घर में बंद लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या है कि वह अपना टाइम पास यानी मनोरंजन कैसे करें? ऐसे में जब सिनेमाघर बंद हैं, तो नई फ़िल्में भी रिलीज़ नहीं हो रही हैं। टीवी के लिए शूटिंग बंद हो गई है। लोगों को रिपीट टेलिकास्ट देखने पड़ रहे हैं। हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

टीवी और सिनेमाघर बंद होने के बावजूद ओटीटी यानी ऑनलाइन स्ट्रीम प्लेटफॉर्म्स नए कंटेंट लगातार आ रहे हैं। ऐसे में कुछ ऐसी फ़िल्में भी स्ट्रीम हो रही हैं, जो हाल ही में थिएटर्स से हटी हैं। वहीं, ऐसे अंग्रेजी फ़िल्में भी उपलब्ध हैं, जो काफी फेमस और अवॉर्ड विनिंग हैं। 

इसे भी पढ़ें- Coronavirus: शाहिद कपूर की वजह से उनके जिम को BMC ने किया सील! जानें पूरा ममला

कोरोना वायरस के इस माहौल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सजेशन लेकर आए हैं। हम आपके लिए पांच हिंदी फ़िल्मों और पांच इंग्लिश फ़िल्मों का सुझाव लेकर आए हैं। आप अपने घर पर बैठे हुए इन फ़िल्मों के मज़े ले सकते हैं। 

हिंदी फ़िल्में

  • तानाजी द अनसंग वॉरियर- अजय देवगन, सैफ़ अली ख़ान और काजोल (निर्देशक- ओम राउत)- हॉटस्टार
  • छपाक- दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी (निर्देशक -मेघना गुलजार)- हॉटस्टार
  • बाला- आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और कृति सनोन ( निर्देशक - अमर कौशिक)- हॉटस्टार
  • गुड न्यूज़- अक्षय कुमार, करीना कपूर, दलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी (निर्देशक- राज मेहता)- अमेज़न प्राइम वीडियो
  • गिल्टी- कियारा आडवाणी और आकंक्षा रजंन (निर्देशक- रुचि नारायण)- नेटफ्लिक्स 

हॉलीवुड फ़िल्में

  • वन्स अपॉन्स ए टाइम इन हॉलीवुड- ब्रेड पिट और लियोनार्डो डी कैप्रियो (ऑस्कर विनिंग)- अमेज़न प्राइम वीडियो
  • मैरिज स्टोरी- लौरा डर्न (ऑस्कर विनिंग)- नेटफ्लिक्स
  • द आइरिशमैन- एल पचिनो, रॉबर्ट डी नीरो और जोई पेसी (ऑस्कर नॉमिनेटड)- नेटफ्लिक्स 
  • हंटर- अल पचिनो (न्यू रिलीज़)- अमेज़न प्राइम वीडियो 
  • एवंजर्स और मार्वेल सीरीज़ की फ़िल्में- हॉटस्टार