Move to Jagran APP

Escape Live: जावेद जाफरी 'एस्केप लाइव' से दिखाएंगे सोशल मीडिया के ग्लैम के पीछे की सच्चाई, कहा- 'शो के कॉन्सेप्ट ने किया मुझे आकर्षित'

सोशल मीडिया के मॉर्डन टाइम पर आधारित एक कहानी एक्टर जावेद जाफरी लेकर आ रहे हैं। वह वेब सीरीज एस्केप लाइव से जल्द ही कंटेंट निर्माताओं के ग्लैम के पीछे की सच्चाई बयां करने वाली कहानी दिखाने जा रहे हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 15 May 2022 07:32 AM (IST)
Hero Image
Jaaved Jaffrey talked about his role in web series Escape Live
नई दिल्ली, जेएनएन। आज के टाइम में सोशल मीडिया का ही बोल-बाला है। न्यूज से लेकर फिल्मों तक हर चीज सोशल मीडिया पर मिल जाती है। मीडिया के मॉर्डन टाइम पर आधारित ऐसी ही एक कहानी एक्टर जावेद जाफरी लेकर आ रहे हैं। वह वेब सीरीज 'एस्केप लाइव' से जल्द ही कंटेंट निर्माताओं के ग्लैम के पीछे की सच्चाई बयां करने वाली कहानी दिखाने जा रहे हैं। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। 

कलाकार अपने पूरे करियर में कई परियोजनाओं पर काम करते हैं, लेकिन कई बार इनमें से कुछ निर्माताओं और उनके विजन के कारण एक अलग जुड़ाव महसूस कर पाते हैं। जावेद जाफरी, जो डिज्नी+ हॉटस्टार की आने वाली सीरीज - एस्केप लाइव में एक सोशल मीडिया ऐप के सीईओ रवि गुप्ता की भूमिका निभा रहे हैं, सिद्धार्थ कुमार तिवारी के बारे में ऐसा ही महसूस करते हैं जो इस सीरीज के निर्माता हैं।

जावेद कहते हैं, "मुख्य रूप से शो की अवधारणा ने मुझे इसकी ओर आकर्षित किया। एक ऐप का इस्तेमाल और कैसे आज के समय में वे अपने उपयोगकर्ता के जीवन में, बहुत सी अच्छी और बुरी चीजों हलचल मचाने की शक्ति रखते हैं। जाहिर है, इसका लम्बे समय तक असर रहता है और जो मानवीय भावनाओं के हेरफेर के पीछे का विज्ञान है। इस अनोखे कॉन्सेप्ट को जिस पर हमें चर्चा करने की जरुरत है, उसे आगे लाया गया है।”

जावेद ने आगे बात करते हुए कहा है, "मेरा किरदार रवि गुप्ता, कॉरपोरेट मशीनरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां वह संख्या बढ़ाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है और उसे समय सीमा और लक्ष्यों को पूरा करना है। उसे निभाना है, उसकी अपनी जिम्मेदारियां हैं, हम उसके निजी जीवन का पक्ष नहीं दिखाते हैं। उसका एक बच्चा और पत्नी है और वह उनके साथ अपने पर्सनल इक्वेशन से अनजान है और वह अपने ऐप को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से उसमे डूबा हुआ है। ”

एस्केप लाइव की कहानी को जया मिश्रा और सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा बेहद खूबसूरती से लिखा गया है। कहानी में कंटेंट क्रिएटर्स का एक समूह है, जिसके अलग-अलग रास्ते हैं, लेकिन लक्ष्य एक है - वो भी वायरल कंटेंट का प्रोड्यूस करना, जो देश में सबसे नए ऐप एस्केप लाइव द्वारा घोषित एक जीवन-बदलने वाली हो।

सिद्धार्थ कुमार तिवारी के वन लाइफ स्टूडियोज के तहत निर्मित, 9 -एपिसोडिक वाली यह सीरीज प्रतिस्पर्धात्मक होने की इंसानी फितरत और सफल होने की उनकी जिज्ञासा अभियान पर जोर देती है। इस सीरीज में बहुत ही टैलेंटेड कलाकारों की कास्ट है, जिसमें सिद्धार्थ, जावेद जाफ़री, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, स्वास्तिका मुखर्जी, प्लाबिता बोरठाकुर, वलूचा डी सूजा, ऋत्विक साहोरे, सुमेध मुदगलकर, गीतिका विद्या ओहल्यान, जगजीत संधू, रोहित चंदेल और बाल कलाकार आद्य शर्मा शामिल हैं।