Fallout से लेकर The Witcher तक, वीडियो गेम पर बनी हैं एक्शन और एडवेंचर से भरी ये वेब सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई वेब सीरीज हैं जो वीडियो गेम पर आधारित हैं। इस लिस्ट में हाल ही में रिलीज हुई फालआउट से लेकर द विचर तक कई नाम शामिल हैं। बता दें कि फालआउट जोनाथन नोलन के निर्देशन में बनी है और यह वेब सीरीज बीते दिन 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में मूवीज देखने के साथ-साथ दर्शक वेब सीरीज के भी दीवाने हैं। एक्शन, हॉरर, रोमांटिक ऐसी कई सीरीज हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आती हैं। इसके साथ ही कई ऐसी सीरीज भी हैं, जो वीडियो गेम पर आधारित हैं। इस लिस्ट में हाल ही में रिलीज हुई फालआउट से लेकर कैसलवानिया तक कई नाम शामिल हैं।
फालआउट
जोनाथन नोलन के निर्देशन में बनी वेब सीरीज फालआउट 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस वेब सीरीज में न्यूक्लियर हमले के बाद तबाह हुई दुनिया की काल्पनिक कहानी दिखाई गई है, जो इसी नाम की एक बेहद फेमस वीडियो गेम सीरीज पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले Heeramandi में पकड़ गई ये गलती, डेब्यू वेब सीरीज में संंजय लीला भंसाली से हो गई बड़ी चूक
द विचर
द विचर नेटफ्लिक्स की एडवेंचर फैंटेसी एक्शन सीरीज है। इस सीरीज में हेनरी जेराल्ट ऑफ रिविया (Geralt Of Rivia) का किरदार निभाते हैं, जो एक विचर और मॉन्स्टर हंटर हैं। बता दें कि यह वेब सीरीज भी इसी नाम की वीडियो गेम पर आधारित है। इसके अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं।कैसलवानिया
एनिमेटेड नेटफ्लिक्स वेब सीरीज कैसलवानिया इसी नाम के जापानी डार्क फैंटेसी गेम पर आधारित है। इस सीरीज की अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं। फैंस को यह सीरीज काफी पसंद आई थी।