The Kashmir Files: जिस 'Fauda' का नाम लेकर इजरायली डिप्लोमेट ने लगायी नदाव की फटकार, जानें- क्यों है इतनी खास
The Kashmir Files Vulgar Controversy IFFI 2022 सोमवार को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन ऐसी कंट्रोवर्सी निकली जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। मंगलवार को विवाद इतना बढ़ा कि इजरायली राजनयिक को भी दखल देना पड़ा।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2022 08:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज के लगभग 8 महीने बाद मंगलवार को एक बार फिर चर्चा में आ गयी और इसे खबरों में लौटाने का श्रेय जाता है इजरायली फिल्ममेकर नदाव लपिड को, जिनके एक बयान की वजह से ना सिर्फ द कश्मीर फाइल्स सुर्खियों में छा गयी, बल्कि इसको लेकर वो बहस फिर जिंदा हो गयी, जो इसकी रिलीज के वक्त छिड़ी थी।
250 करोड़ से ज्यादा जमा करके इस साल की सबसे बड़ी सफलताओं में दर्ज द कश्मीर फाइल्स पर रिलीज के समय भी प्रोपेगैंडा फिल्म होने के आरोप लगे थे। नदाव ने बस वल्गर और जोड़ दिया। दिनभर बहस चली। पक्ष-विपक्ष में खूब ट्वीट हुए।
Fauda Web Series के जरिए नदाव की निंदा
एक तरफ इजरायल के फिल्ममेकर नदाव लपिड खबरों में छाये रहे तो दूसरी ओर इजरायल की वेब सीरीज फौदा का नाम भी गूंजता रहा। नदाव के कमेंट के बाद इजरायली राजनयिक ने उनके बयान की मजम्मत करते हुए फौदा की मिसाल दी, जिसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहना मिली और चौथे सीजन का एशिया प्रीमियर हुआ।यहां आपको फौदा के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों यह सीरीज दुनियाभर की सबसे चर्चित वेब सीरीजों में शामिल है। IFFI 2022 में सीरीज के चौथे सीजन का प्रीमियर भारत में भी इस शो की अहमियत की कहानी बयां करता है। यह भी पढ़ें: The Kashmir Files- विवेक अग्निहोत्री ने नदाव लपिड को किया चैलेंज, कहा- झूठ बोला तो फिल्में बनाना छोड़ दूंगा