Filmfare OTT Awards 2022: जानें- कहां देखें सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली ये वेब सीरीज और फिल्में
Filmfare OTT Awards 2022 21 दिसंबर को मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 में अनिल कपूर और नीना गुप्ता के हिस्से भी सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में एक- एक अवॉर्ड आया। वहीं सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स रॉकेट बॉयज और टब्बर की झोली में गिरे।
By Priti KushwahaEdited By: Updated: Thu, 22 Dec 2022 05:47 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Filmfare OTT Awards 2022: बुधवार यानी 21 दिसंबर को मुंबई में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में जहां कई वेब सीरीज और स्टार्स ने बाजी मारी तो कई को निराश होना पड़ा। इस अवॉर्ड्स 2022 में 'रॉकेट बॉयज', 'गुल्लक सीजन 3' और 'पंचायत सीजन 2' जैसी कई धमाकेदार वेब सीरीज ने अलग- अलग कैटेगरी में एक नहीं बल्कि कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए। एक तरफ जहां 'दसवीं' के लिए अभिषेक बच्चन को दो अवॉर्ड्स मिले। वहीं तापसी पन्नू को उनकी फिल्म 'लूप लपेटा' के लिए वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल) केटेगरी में बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला है। वहीं 'टब्बर' के नाम पांच अवार्ड्स आए। आइए जानते हैं अवॉर्ड्स 2022 की विनर लिस्ट में शामिल हुई इन फिल्मों को हम किन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं...
रॉकेट बॉयज
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 में वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' ने नहीं बल्कि कई अलग- अलग कैटेगरी में 8 अवॉर्ड जीते हैं। बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड रॉकेट बॉयज मिली है। वहीं बेस्ट डायरेक्टर सीरीज का अवॉर्ड इसी फिल्म के डायरेक्टर अभय पन्नू को मिला। साथ ही बेस्ट एक्टर, ड्रामा सीरीज, मेल का अवॉर्ड जिम सार्भ ने अपने नाम किया। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, सीरीज- बीजू एंटनी और उमा बीजू को मिला तो वहीं बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, सीरीज- मेघना गांधी, बेस्ट सिनेमैटोग्राफर, सीरीज- हर्षवीर ओबेरॉय और बेस्ट वीएफएक्स, सीरीज- वैरिएट स्टूडियो को मिला। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (SonyLIV) पर देख सकते हैं।
'गुल्लक सीजन 3' को मिले कई अवॉर्ड्स
फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में कॉमेडी 'सीरीज गुल्लक सीजन 3'की झोली में भी कई सारे अवॉर्ड आए हैं। कॉमेडी सीरीज गुल्लक सीजन 3 के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जमील खान और गीतांजलि कुलकर्णी को मिला है। इस सीरीज को आप सोनी लिव (SonyLIV) पर देख सकते हैं।
'टब्बर' की झोली में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स
सुप्रिया पाठक और पवन मल्होत्रा की 'टब्बर' की झोली में कई अवॉर्ड्स आए। 'टब्बर' को बेस्ट सीरीज क्रिटिक्स, बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक्स अजीतपाल सिंह और बेस्ट एक्टर पवन मल्होत्रा, ड्रामा और सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड्स मिले। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर गगन अरोड़ा, बेस्ट पृष्ठभूमि संगीत, सीरीज - स्नेहा खानवलकर, बेस्ट एडिटिंग - परीक्षित झा, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुप्रिया पाठक कपूर, बेस्ट ओरिजनल स्टोरी- हरमन वडाला, संदीप जैन, मिस्टर रॉय को मिला है। इस सीरीज को आप सोनी लिव (SonyLIV) पर एंजॉय कर सकते हैं।'पंचायत' के जितेंद्र को मिला बेस्ट एक्टर का कॉमेडी का अवॉर्ड
कॉमेडी ड्रामा पंचायत सीजन 2 ने भी फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 लिस्ट में बाजी मारी हैं। बेस्ट एक्टर, कॉमेडी, क्रिटिक्स (मेल) - जितेंद्र कुमार, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल कॉमेडी - रघुबीर यादव, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल कॉमेडी - नीना गुप्ता और बेस्ट ओरिजनल डायलॉग के लिए चंदन कुमार को अवॉर्ड मिला है। इस मजेदार सीरीज का आप Amazon Originals पर देख सकते हैं।