Scoop में हंसल मेहता की पहली पसंद क्यों बनीं करिश्मा तन्ना? जागृति के रोल के लिए हुआ था 100 लड़कियों का ऑडिशन
Hansal Mehta On Scoop नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज स्कूप दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी। लोगों को करिश्मा तन्ना की एक्टिंग भी काफी पसंद आई। अब हंसल मेहता ने खुलासा किया है कि उन्होंने क्यों करिश्मा को लीड रोल के लिए चुना था।
'स्कूप' के लिए हुआ था 100 लड़कियों का ऑडिशन?
"करिश्मा ने बहुत सारे लोगों की तरह ऑडिशन दिया। करीब 100 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था। मुझे मुकेश ने 20 की लिस्ट दी थी। मैं सभी को देख रहा था। फिर मैंने करिश्मा का ऑडिशन देखा और मुकेश को कॉल किया। उन्होंने मुझसे कहा- 'करिश्मा ना? करिश्मा तन्ना ना?' और मैंने कहा- 'हां, तुम्हें कैसे पता?' उन्होंने कहा- मुझे बस लगा।"
हंसल ने 'स्कूप' के लिए क्यों करिश्मा को किया कास्ट?
हंसल मेहता ने बताया कि, आखिर उन्होंने इतनी लड़कियों में से करिश्मा को ही क्यों चुना? 'स्कैम 1992' के डायरेक्टर हंसल मेहता ने कहा-"कुछ तो था। उसने ऑडिशन दिया और ऑडिशन के बाद उन्होंने मुझे मैसेज भी किया, 'सर, मैंने आपके शो के लिए ऑडिशन दिया और मुझे बहुत मजा आया।' मैंने उन्हें कभी जवाब नहीं दिया। मैंने इसे देखा और मुकेश से कहा कि, वह खुद को साबित करना चाहती हैं। वह एक महान कलाकार होने का नाटक नहीं कर रही हैं। वह सिर्फ लोगों को यह साबित करने के लिए बेताब हैं कि, 'मैं एक अभिनेता हूं और मुझे गंभीरता से लें'।"
"यह एक डेस्परेट हसल है। मुझे लगा कि, वह जिस किरदार को निभाने जा रही थीं, उसके साथ वह लगभग ओवरलैप हो रही थीं। जागृति और करिश्मा के मोटिवेशंस लगभग ओवरलैप हो गईं। नेटफ्लिक्स ने मुझे आगे बढ़ने की स्वंत्रता दी। हर्षद मेहता के रूप में प्रतीक गांधी की पसंद ने मुझे सही ढंग से कास्टिंग करने की शक्ति दी है और मैं उस शक्ति का जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं।"