Move to Jagran APP

Happily Ever After: बजट के दिन 'बजट का बजेगा बैंड', होगी मजेदार शादी

ओटीटी वर्ल्ड में एक बार फिर आम-सी कहानी आ गई है। इसमें मामला भी पैसा और प्यार का है। जूम टीवी की अपकमिंग वेब सीरीज़ हैप्ली ऑफ्टर में शादी के बजट के टारेगेट किया गया है।

By Rajat SinghEdited By: Updated: Tue, 28 Jan 2020 08:16 PM (IST)
Hero Image
Happily Ever After: बजट के दिन 'बजट का बजेगा बैंड', होगी मजेदार शादी
नई दिल्ली, जेएनएन। Happily Ever After: 1 फरवरी को भारत सरकार संसद में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करेगी। इसी दिन जूम स्टूडियोज़ की वेब सीरीज़ 'हैप्पली एवर ऑफ्टर' भी रिलीज़ होगी। इस दिन इसके मुख्य किरदार के रौनित बाग्ची के 'बजट का बैंड' भी बजेगा। जीं, हां जूम स्टूडियोज़ की अपकमिंग वेब सीरीज़ 'हैप्पली एवर ऑफ्टर' में शादी के बजट को टारेगेट किया गया है।

हाल में इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर जारी किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि रॉनित और अवनी को प्यार हो जाता है। वे दोनों शादी करना चाहते हैं। रॉनित कोर्ट मैरिज करना चाहता है। वहीं, अवनी को डेस्टिनेशन वेडिंग करनी है। इसके बाद वह शादी के लिए एक शानदार होटल बुक करते हैं। बस यहीं शुरू होता है बजट की समस्या और जुगाड़। दोनों इसी को लेकर आपस में लड़ जाते हैं। 

दरअसल, ओटीटी वर्ल्ड में एक बार फिर आम-सी कहानी आ गई है। इसमें मामला भी पैसा और प्यार का है। इसके अलावा ट्रेलर में कुछ मजेदार डायलॉग्स भी हैं। जैसे-'जीते हैं एक बार, मरते हैं एक बार... प्यार भी एक ही बार होता है... शादी कभी कभार दूसरी बार भी करनी पड़ती है।'  कुल मिलाकर वेब सीरीज़ से शानदार सिट कॉम की उम्मीद है।  

जूम की इस वेब सीरीज़ में नवीन कस्तूरिया और हर्षिता गौर लीड में रोल में हैं। नवीन इससे पहले टीवीएफ कई वेब सीरीज़ में नजर आ चुके हैं। हाल में आई उनकी थिंकिस्तान के दूसरे सीज़न को तारीफ़ मिली थी। इसके अलावा वेब सीरीज़ में ओटीटी के फेमस चहरों में से एक शिवाकिंत सिंह परिहार भी अहम भूमिका हैं। वहीं, इस वेब सीरीज़ को नवजोत गुलाटी ने डायरेक्ट किया है। वह इससे पहले जय मम्मी दी बना चुके हैं। इस साल जनवरी में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को उम्मीदों के मुताबिक दर्शक नहीं मिले। अब देखना है कि उनकी वेब सीरीज़ कितना धमाल मचाती है।