मनीषा कोइराला ने Heeramandi को लेकर खोला बड़ा राज, बोलीं- एक नहीं कई सीजन...
संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज हीरामंडी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म चुका है। मनीषा कोइराला अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये सीरीज फाइनली दर्शकों के हवाले हो चुकी है। हांलाकि हीरामंडी के ओटीटी प्लेटफॉर्म आते ही मल्लिका जान उर्फ मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली की सीरीज के अगले सीजन को लेकर हिंट दे दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दे चुके संजय लीला भंसाली ने डिजिटल की दुनिया में कदम रख दिया है। उनकी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला से लेकर अदिति राव हैदरी,ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई अभिनेत्रियों ने हीरामंडी में रहने वाली तवायफों की भूमिका अदा की है।
सीरीज में आजादी की लड़ाई के दौरान हीरामंडी की तवाइफों ने किस तरह हिस्सा लिया, इसे भी बड़ी ही खूबसूरती से वेब सीरीज में उतारा है। हीरामंडी की रिलीज के साथ ही मनीषा कोईराला ने अपने किरदार से पर्दा उठाते हुए कई और सीजन की हिंट दे दी है।
क्या हीरामंडी के आएंगे और भी सीजन?
मनीषा कोइराला ने हाल ही में हीरामंडी में अपने किरदार के बारे में बात की, इसके साथ ही एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने का अनुभव शेयर किया। इतना ही नहीं बातों ही बातों में मनीषा कोइराला ये भी हिंट दे दी कि 'हीरामंडी' के कई और सीजन आने की संभावनाएं भी हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि हीरामंडी में एक नहीं, बल्कि कई कहानियां हैं।यह भी पढ़ें: Heeramandi Review: ओटीटी के बाजार में सज गई भंसाली की 'हीरामंडी', भव्यता में अव्वल पर चमक पड़ी फीकी
इस सीरीज के कई और सीजंस भी बनाए जा सकते हैं। मनीषा कोइराला ने अपने किरदार 'मल्लिका जान' के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि मेरे किरदार में काफी शेड्स हैं, एक समय पर ये थोड़ी ऐसी हैं, जहां उसके मन में मां की तरह भावनाएं उभरती हैं, वहीं दूसरी तरफ उसके नेगेटिव शेड्स भी हैं।