House Of The Dragon समेत HBO के शोज का देश में यह होगा नया ठिकाना, वायाकॉम 18 और वार्नर ब्रदर्स के बीच हुई डील
HBO Content On This OTT Platform डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ साझेदारी खत्म होने के बाद नये ओटीटी प्लेटफॉर्म रो लेकर कयास लगाये जा रहे थे कि एबीओ का कंटेंट कहां आने वाला है। अब यह तस्वीर एकदम साफ हो गयी है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 27 Apr 2023 04:13 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। एचबीओ ने मार्च में करार की अवधि पूरी होने के बाद अपना सारा कंटेंट डिज्नी प्लस हॉटस्टार से हटा लिया था। तभी से ओटीटी कंटेंट के चाहने वालों को इस बात का इंतजार था कि एचबीओ के कंटेंट का अगला ठिकाना कहां होगा और अब इसका जवाब मिल गया है।
गुरुवार को वार्नर ब्रदर्स, डिस्कवरी और वायाकॉम 18 के बीच बहुवर्षीय करार की घोषणा कर दी गयी। इसके बाद जारी आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि अगले महीने यानी मई से एचबीओ, मैक्स ओरिजिनल और वार्नर ब्रदर्स के केंटेट का नया घर जियो सिनेमा होगा।
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा HBO का कंटेंट
तीनों कम्पनियों के बीच हुए एग्रीमेंट के अनुसार, इस साझेदारी के तहत एक्सक्लूसिव कंटेंट के डिजिटल राइट्स भारत में वायाकॉम 18 को दिये गये हैं, जिसके जरिए ओटीटी ग्राहकों को हजारों घंटों का कंटेंट जियो सिनेमा पर मिलेगा। प्लेटफॉर्म पर सारा कंटेंट उसी दिन स्ट्रीम किया जा सकेगा, जिस दिन अमेरिका में रिलीज होगा।
इस डील के तहत नये और पुराने कंटेंट को जियो सिनेमा पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के ग्राहक उन शोज को भी देख सकेंगे, जिनके अगले सीजन आने वाले हैं। इनमें हाउस ऑफ द ड्रैगन, द लास्ट ऑफ अस, सक्सेशन और व्हाइट लोटस शामिल हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये शोज रहेंगे उपलब्ध
इनके अलावा ट्रू डिटेक्टिव- नाइट काउंटी, यूफोरिया, विनिंग टाइम- द राइज ऑफ द लेकर्स डायनास्टी और पैरी मेसन भी शामिल हैं। बता दें, यह हाउस ऑफ द ड्रैगन, गेम ऑफ थ्रोंस का सीक्वल है और अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा है।
एचबीओ ओरिजिनल सीरीज द आइडल, व्हाइट हाउस प्लम्बर्स, द सिम्पैथाइजर और द रेजिमे भी जियो सिनेमा पर मौजूद रहेंगे। इनके अलावा एचबीओ के कुछ फ्लैगशिप शोज, गेम ऑफ थ्रोंस, से** एंड द सिटी, बिग लिटिल लाइज, चरनोबिल और वीप जियो सिनेमा पर देखे जा सकेंगे।
मैक्स ओरिजिनल्स के एंड जस्ट लाइट दैट, पीसमेकर, द फ्लाइट एटेंडेंट ड्यून- द सिस्टरहुड, द बैटमैन स्पिनऑफ द पेंगुइन, डस्टर, वार्नर ब्रदर्स की टीवी सीरीज ईस्ट न्यूयॉर्क और गोथम नाइ्टस जियो सिनेमा पर मौजूद रहेंगी।हैरी पॉटर फिल्म सीरीज, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और डीसी यूनिवर्स की फिल्में, बच्चों की एनिमेशन फिल्म और सीरीज भी इस डील का हिस्सा हैं और जियो सिनेमा पर देखने को मिलेंगी।