इन कारणों के चलते आपको जरूर देखनी चाहिए IC-814 द कंधार हाइजैक' सीरीज
अनुभव सिन्हा की हालिया रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज आईसी-814 द कंधार हाइजैक को लेकर इस वक्त काफी चर्चा है। विजय वर्मा-पत्रलेखा और नसीरुद्दीन शाह स्टारर इस वेब सीरीज में कंधार हाइजैक की घटना की सच्ची घटना को दिखाया गया है। 29 अगस्त को रिलीज हुई IC814 अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो हम आपको वो कारण बता रहे हैं जिसकी वजह से आपको ये देखनी चाहिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई विजय वर्मा और पत्रलेखा स्टारर वेब सीरीज ने उन सभी लोगों के जख्मों को ताजा कर दिया है, जो उस घटना के साक्षी थे। तुम बिन, 'भीड़' और 'थप्पड़' जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) अपनी वेब सीरीज 'आईसी-814: द कंधार हाइजैक के साथ ओटीटी पर आ गए हैं।
हालांकि नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज के साथ ही कई विवाद भी खड़े हो गए हैं। सीरीज में दिखाए गए आतंकवादियों का नाम बदलने और उन्हें हिन्दू नाम 'भोला' और 'शंकर' कहने की वजह से लोगों में नाराजगी है। आइए जानते हैं किन कारणों के चलते आपको यह सीरीज देखनी चाहिए:
कंधार हाइजैक
24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण करके उसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था। इस विषय पर कई फिल्में बन चुकी हैं। हालांकि किसी भी फिल्म में इंडियन एयरलाइंस, कंधार और मौलाना मसूद अजहर का नाम नहीं लिया गया था।यह भी पढ़ें: IC 814 सीरीज पर बढ़ा विवाद, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने Netflix कंटेंट हेड समन भेज मांगा जवाब
अनुभव सिन्हा ने आईसी-814 में प्लेन हाइजैक से लेकर अपहरण के सात दिनों तक विमान में सवार यात्रियों द्वारा झेली गई तकलीफ और त्रासदी को बखूबी दिखाया है।