Move to Jagran APP

Nawazuddin Siddiqui का खुलासा, सेक्रेड गेम्स में नहीं करना चाहते थे काम, IFFI 2022 में सुनाई पूरी कहानी

Nawazuddin Siddiqui Sacred Games नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने खुलासा किया है कि वह वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में काम नहीं करना चाहते थे। नवाजुद्दीन सिद्धिकी इफ्फी 2022 की मास्टर क्लास में फैंस से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इस बारे में बताया है।

By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 23 Nov 2022 06:06 PM (IST)
Hero Image
Nawazuddin Siddiqui Sacred Games: नवाजुद्दीन सिद्धिकी फिल्म कलाकार है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Nawazuddin Siddiqui Sacred Games: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने खुलासा किया कि सेक्रेड गेम्स में वो काम नहीं करना चाहते थे। उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने मनाया है। इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था। इसमें उनके अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका थी।

नवाजुद्दीन सिद्धिकी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स काफी पसंद की जाती है

गौरतलब है कि वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स काफी पसंद की जाती है। नवाजुद्दीन सिद्धिकी ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 की मास्टर क्लास सेशन में भाग लिया है। इस अवसर पर उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर कई बातें बताई। वहीं उन्होंने अपनी लोकप्रिय व्यावसायिक सेक्रेड गेम्स के बारे में भी बात की है। इस शो के निर्माण अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv)

यह भी पढ़ें: Avatar 2 China Release: जेम्स कैमरून की फिल्म का चीन में रिलीज का रास्ता साफ, अच्छी कमाई की आशा

नवाजुद्दीन सिद्धिकी कहते है, 'मुझे ओटीटी के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी'

नवाजुद्दीन सिद्धिकी कहते है, 'जब मुझे पहली बार सेक्रेड गेम्स के लिए अप्रोच किया गया था, तब मैंने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। मुझे लगा ये एक टीवी सीरीज है और मुझे ओटीटी के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी। मैं उनसे पूछा करता था ये ओटीटी क्या होता है और ओटीटी कौन करता है। तब मुझे बताया गया कि ये सीरीज 190 देशों में एक साथ स्ट्रीम की जाएगी। इसके बावजूद इसने मेरा उत्साह नहीं बढ़ाया।'

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, 'इनसाइड' तस्वीरों में नजर आया अंदर का माहौल

View this post on Instagram

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)

नवाजुद्दीन सिद्धिकी आगे कहते है, 'अनुराग कश्यप ने मुझे इसे करने के लिए मनाया'

नवाजुद्दीन सिद्धिकी आगे कहते है, 'अनुराग कश्यप ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा। उन्होंने मुझे इसे करने के लिए मनाया। उन्होंने मुझे 190 देश लाइट के माध्यम से दिखाई और कहा, जहां जहां लाइट जल रही है, वहां वहां ये दिखाई जानेवाली है।' गौरतलब है कि सेक्रेड गेम्स के कारण नवाजुद्दीन सिद्धिकी के करियर में एक नया मोड़ आया। इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया है। इस अवसर पर उन्होंने हॉलीवुड और बॉलीवुड की तुलना भी की। उन्होंने दोनों जगह के अपने फायदे और नुकसान भी गिनाये। नवाजुद्दीन सिद्धिकी की फिल्में काफी पसंद की जाती है। वह एक अच्छे अभिनेता के तौर पर काफी फेमस है। उनका अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आता है। उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)