Independence Day 2022: जय जवान, जय विज्ञान! सीने में गर्व और जोश भर देंगी ये 11 वेब सीरीज, जानें- किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें?
Independence Day 2022 ओटीटी स्पेस में ऐसी कई वेब सीरीज मौजूद हैं जो पराक्रम और देशभक्ति के जज्बे से भरी हैं। इन वेब सीरीज को देखने के लिए भला स्वतंत्रता दिवस से बेहतर मौका और क्या हो सकता है। ट्रेलर के साथ यहां पढ़िए पूरी लिस्ट।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2022 06:57 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। देश के लिए यह स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है। आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस बार 15 अगस्त सोमवार को है, यानी लम्बा वीकेंड। ऐसे में समय की कोई कमी नहीं होगी। सिनेमाघरों में अगर लाल सिंह चड्ढा या रक्षा बंधन देखने जाने का मन ना हो तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का रुख कर सकते हैं, जहां एक से एक धांसू वेब सीरीज मौजूद हैं। इन सीरीज के लिए भारतीय फौज के जवानों की जांबाजी के साथ भारत के बनने की कहानी भी देख सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए बताते हैं, किस प्लेटफॉर्म पर कौन-सी वेब सीरीज मौजूद है।
शूरवीर- यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इस सीरीज में भारत के तीनों सैन्य बलों को मिलाकर एक नयी रिस्पॉन्स यूनिट बनाने की स्टोरी दिखायी गयी थी। शो में मनीष चौधरी, मकरंद देशपांडे, आदिल खान, अरमान रल्हन और रेजिना कैसेंड्रा ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं।
1962: द वॉर ऑन द हिल्सइस सीरीज की कहानी 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित है, जिसमें महज 126 भारतीय जांबाजों ने चीन के 3000 सैनियों को रोककर रखा। इस सीरीज में अभय देओल लीड रोल में थे। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर यह सीरीज रिलीज हुई थी।
जीत की जिदजी5 पर मौजूद इस सीरीज में कारगिल वार में अपंग हुए मेजर दीप सिंह की कहानी दिखायी गयी थी, जो स्पेशल फोर्स ऑफिसर थे। सीरीज में अमित साध ने लीड रोल निभाया।
फॉरगॉटन आर्मीअमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए' में आजाद हिंद फौज के बनने की कहानी दिखायी गयी है। यह सच्ची घटनाओं पर बनी आधारित वेब सीरीज है। कबीर खान निर्देशित इस सीरीज को शाह रुख खान ने आवाज दी। सनी कौशल ने लीड रोल निभाया।बोसः डेड/अलाइवनेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन को दिखाने वाली वेब सीरीज बोस- डेड/लाइव ऑल्ट बालाजी पर मौजूद है। खास बात है कि इस वेब सीरीज में राजकुमार राव ने सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया है। रॉकेट बॉयजसोनी लिव की यह सीरीज भारत के स्पेस मिशन के जनक कहे जाने वाले डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई की बायोपिक है। सीरीज में जिम सरभ और इश्वाक सिंह ने लीड रोल्स निभाये थे।
अवरोध- द सीज विदिनसोनी लिव की वेब सीरीज अवरोध के दो सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज में 2016 में उरी की घटना से प्रेरणा ली गयी है। इस सीरीज में अमित साध और अबीर चटर्जी लीड रोल्स में हैं। द टेस्ट केसऑल्ट बालाजी और जी5 की यह वेब सीरीज फौज में महिलाओं का प्रतिनिधत्व करती है। पहले सीजन में निम्रत कौर ने कैप्टन शिखा शर्मा का किरदार निभाया है। दूसरे सीजन में हरलीन सेठी मुख्य भूमिका में हैं।
21 सरफरोशः सारागढ़ी 1897नेटफ्लिक्स की यह सीरीज ब्रिटिश इंडियन आर्मी की सिख बटालियन और अफगान हमलावरों के बीच लड़ाई पर आधारित है। इस सीरीज में मोहित रैना ने लीड रोल निभाया है। इस घटना पर बनी फिल्म केसरी में अक्षय कुमार नजर आये।
स्पेशल ऑप्सडिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस सीरीज में केके मेनन ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभायी थी। नीरज पांडेय सीरीज के क्रिएटर हैं। इसकी स्पिन ऑफ सीरीज स्पेशल ऑप्स 1.5 भी रिलीज हो चुका है, जिसमें केके के किरदार की कहानी दिखायी गयी है। द फैमिली मैन सीजन एक और दोराज एंड डीके ने इस सीरीज को डेवलप किया है। मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभायी है, जो इंटेलीजेंस एजेंसी में एक सीनियर एनालिस्ट की है। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। दूसरे सीजन में सामंथा रूथ प्रभु ने नेगेटिव रोल प्ले किया था।Presenting the first official trailer for 21 Sarfarosh - Saragarhi 1897. Starts 12th Feb, Mon-Fri 8:30PM on #DiscoveryJEET.#HaiMumkin #21Sarfarosh pic.twitter.com/uohdX6iTuN
— mohit raina (@mohituraina) January 14, 2018