Emmy Awards Winning Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स जीतने वाली ये सीरीज, पढ़िए- कहां?
Emmy Awards Winning Series On OTT अमेरिका में सम्पन्न हुए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में वीर दास के कॉमेडी शो के साथ कई डॉक्युमेंट्री और शोज को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया है। इन शोज को अगर आप देखना चाहते हैं तो कुछ ओटीटी पर भी उपलब्ध हैं। इन शोज की पूरी लिस्ट यहां दी जा रही है कौन सा किस ओटीटी प्लोटफॉर्म पर मौजूद है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 22 Nov 2023 01:38 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को टेलीविजन इंडस्ट्री की दुनिया के सबसे सम्मानित पुरस्कारों में गिना जाता है। 20 नवंबर की शाम न्यूयॉर्क में 51वें एमी अवॉर्ड्स समारोह (International Emmy Awards 2023) में विनर्स की घोषणा की गयी है।
इनमें 20 देशों के 56 उम्मीदवारों को 14 अलग-अलग कैटेगरीज में एमी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इस लिस्ट में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं, जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते है।
ला काइडा (La Caida)
इस साल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ला काइडा डाइव फिल्म के लिए कार्ला सूजा को दिया गया है। यह मैक्सिकन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे लूसिया पुएन्जो ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की कहानी एक महिला डाइवर पर आधारित है, जिसके पास ओलम्पिक खेलों में आखिरी मौका है। ला काइडा डाइव को दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है।यह भी पढ़ें: OTT Movies and Web Series- 'लियो' और 'द विलेज' समेत इस हफ्ते ओटीटी पर छाएंगी ये फिल्में और सीरीज, पूरी लिस्ट
वीर दास: लैंडिंग (Vir Das: Landing)
बेस्ट यूनिक कॉमेडी के लिए फेमस भारतीय स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास के कॉमेडी शो वीर दास: लैंडिंग को एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह वीर दास का चौथा स्टैंड अप शो था, जिसे अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शूट किया गया है। आप इस स्टैंड अप कॉमेडी शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।