जियो सिनेमा ने केके मेनन की सीरीज के फर्स्ट लुक पर क्यों लगाया Disclaimer, शर्लक होम्स से है प्रेरित
शर्लक होम्स दुनियाभर में मशहूर किरदार है। टीवी शोज और सिनेमा के जरिए यह ब्रिटिश जासूस अलग-अलग देशों में पहुंचता रहा है। अमेरिका में इस किरदार पर कई फिल्में बन चुकी हैं। शेखर होम शर्लक होम्स की कहानियों से प्रेरित शो है। शेखर होम का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। रणवीर शौरी भी शो में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जासूसी किताबों या फिल्मों के शौकीन हैं तो शर्लक होम्स का नाम जरूर जानते होंगे, जो लंदन का एक काल्पनिक जासूस है। डॉ. आर्थर कॉनन डॉयल ने इसे 1887 में क्रिएट किया था। डॉयल के जासूसी नॉवल दुनियाभर में इतने लोकप्रिय हुए कि शर्लक होम्स एक कल्ट बन गया। इस पर आधारित या इस किरदार से प्रेरित फिल्में और शोज बने।
अब जियो सिनेमा शर्लक होम्स से प्रेरित जासूसी शो शेखर होम लेकर आ रहा है, जिसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं। इस शो में जाने-माने अभिनेता केके मेनन शीर्षक भूमिका में दिखेंगे। गुरुवार को प्लेटफॉर्म ने इसका फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया, जिसमें केके का किरदार नजर आ रहा है।
पजल के टुकड़ों को जोड़ पूरा हुआ चेहरा
इंस्टाग्राम पर साझा किये गये इस वीडियो में पजल के टुकड़ों को जोड़कर केके के चेहरे को पूरा किया गया है। इसके साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि शो जल्द ही प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। मगर, जिस बात ने सबका ध्यान आकर्षित किया, वो है इसका लिखा गया डिस्क्लेमर।यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases- इस हफ्ते लीजिए 'चटनी सांबर' का मजा, ओटीटी पर नरसंहार करने आ रहे 'भैया जी'
इसमें कहा गया है- यह कार्यक्रम असली काल्पनिक कार्य है, जिसकी प्रेरणा सर आर्थर कॉनन डॉयल के उस साहित्यिक कार्य से ली गई है, जो पहले से पब्लिक डोमन में है।
View this post on Instagram
शो में केके मेनन के साथ रणवीर शौरी, रसिका दुग्गल, कीर्ति कुल्हरी, शरनाज पटेल, दिब्येंदु भट्टाचार्य अहम किरदारों में नजर आएंगे।