शर्त लगा लो! स्क्रीन के सामने से नहीं उठने देंगी ये K-Drama सीरीज, सिर्फ एक OTT प्लेटफॉर्म पर मिलेगा एंटरटेनमेंट
K-Drama Series आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म आम इंसान की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। यहां पर ऑडियंस को हर तरीका का कंटेंट देखने को मिलता है। हालांकि कोरियन ड्रामा सीरीज के लिए लोगों में एक अलग दीवानगी ही देखने को मिलती है। आज हम आपको उन पांच के-ड्रामा सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिसे देखने अगर आप बैठ गए तो पूरी देखकर ही उठेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोरियन ड्रामा सीरीज की डिमांड दुनियाभर में बढ़ती ही जा रही है। सिर्फ विदेशो में ही नहीं, इंडिया में भी के-ड्रामा सीरीज की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा से ज्यादा कोरियन ड्रामा सीरीज और फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है।
इंडिया में के-ड्रामा के लिए लोगों की दीवानगी को देखते हुए नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म इसका हिंदी डब वर्जन भी लेकर आ रहे हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको उन के-ड्रामा सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पूरी कंप्लीट किए बिना आपको अपनी जगह से उठने का मन नहीं करेगा।
हम आपको ये भी बताएंगे कि ये कोरियन ड्रामा सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, ताकि आप उसे आसानी से देख सकें। तो चलिए देखते हैं फटाफट कौन सी वह 7 सीरीज-
एल्केमी ऑफ सोर्स (Alchemy Of Souls)
अगर आप लंबी के-ड्रामा सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए 'एल्केमी ऑफ सोर्स' सबसे बेस्ट है। इस शो की कहानी एक एलाइट योद्धा की है, जिसका नाम नाक-सू की है,जिसकी आत्मा गलती से म्यू-डेओक की वीक बॉडी में फंस जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases: भूतों की नगरी की ये फिल्म खड़े कर देगी रोंगटे, रोमांस और कॉमेडी से भी भरपूर होगा ये हफ्ता
वह प्रतिष्ठित परिवार के जंग यूके के साथ उलझ जाती है, जो उसका कभी नौकर-कभी मालिक बन जाता है और दोनों को प्यार हो जाता है, ऐसे ही कहानी आगे बढ़ती है। इस सीरीज को देखने के बाद आपका एक मिनट भी अपनी जगह से उठने का मन नहीं करेगा। इस सीरीज में टोटल 30 एपिसोड्स हैं, जिन्हें दो भागों में रिलीज किया गया है।
प्लेटफॉर्म: Netflix