Kaala Paani Release Date: वीरान टापू पर जिंदगी के लिए जंग की कहानी, जबरदस्त है आशुतोष-मोना की सीरीज का टीजर
Kaala Paani Release Date आशुतोष इस सीरीज के साथ ओटीटी की दुनिया में बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं। निर्देशन से पहले उन्होंने लम्बे समय तक एक्टिंग की थी। आमिर के साथ होली और शाह रुख खान के साथ सर्कस धारावाहिक में नजर आये थे। इस सरवाइवल सीरीज में आशुतोष मोना के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। इसकी रिलीज जल्द होने वाली है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 20 Sep 2023 05:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आशुतोष गोवारिकर और मोना सिंह की ड्रामा वेब सीरीज काला पानी का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है। यह एक सरवाइवल स्टोरी है, जिसे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की पृष्ठभूमि पर दिखाया गया है।
प्रोमो वीडियो के साथ ही काला पानी वेब सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'काला पानी' की डेट एनाउंसमेंट टीजर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, 'काला पानी के रहस्यों में डूबने के लिए तैयार हो जाइए।'
कब रिलीज होगी काला पानी वेब सीरीज?
वेब सीरीज 18 अक्टूबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। पोशम पा पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस सीरीज को समीर सक्सेना और अमित गोलानी ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में मोना सिंह के साथ आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ, आरूशी शर्मा, राधिका मेहरोत्रा, चिन्मय मंडलेकर और पूर्णिमा इंद्रजीत जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।यह भी पढ़ें: Khufiya Trailer- रिलीज हुआ 'खुफिया' का ट्रेलर, दमदार रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी तब्बू
क्या है सीरीज की कहानी?
काला पानी सीरीज दर्शकों को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के नमकीन समुद्र के साथ एक बेहद रोमांटक कहानी के सफर पर ले जाएगी। काला पानी सीरीज के प्रोमो वीडियो में नजर आ रहा है कि इस द्वीप पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सामाजिक व्यवस्था के गड़बड़ होने से अराजकता फैल जाती है, जिससे अंडमान निकोबार के निवासी फंस जाते हैं और बाहरी दुनिया से अलग हो जाते हैं।
क्या कहते हैं सीरीज के कलाकर?
सीरीज के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए आशुतोष गोवारिकर ने एक बयान में कहा-बता दें कि आशुतोष गोवारिकर को बॉलीवुड में जाने-माने निर्देशक और निर्माता को तौर पर जाना जाता है। उन्होंने लगान (2001), स्वदेश (2004) और जोधा अकबर (2008) जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है। हालांकि, निर्देशन में उतरने से पहले आशुतोष ने कई फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया था। 2016 में आयी मराठी फिल्म वेंटिलेटर में उन्होंने लीड रोल निभाया था। फिल्म का निर्माण प्रियंका चोपड़ा ने किया था। सीरीज की लीड एक्ट्रेस मोना सिंह ने कहा, ''काला पानी एक ऐसा शो है, जो आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाएगा जहां हर पल निर्णय और दिल की धड़कन इस माहौल में जीवित रहने की कुंजी है। समीर, अमित और नेटफ्लिक्स टीम के रचनात्मक दिमाग से निकली एक बेहतरीन कहानी ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर अपनी सीमाओं को बढ़ाने का अवसर प्रदान किया।'' (With Inputs From ANI) यह भी पढ़ें: OTT Web Series And Movies- करीना की 'जाने जां' तो प्रियंका की 'लव अगेन', इस हफ्ते आ रहा 'किंग ऑफ कोठा' भीकाला पानी की अपनी ही अलग दुनिया है और मैं इस तरह के एक दिलचस्प प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं। समीर, अमित और बिस्वपति ने एक ऐसे जॉनर की सीरीज बनाई है, जो हमारे दर्शकों के देखने के अनुभव में नई जान फूंक देगी। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि दर्शक भी उतने ही उत्सुक होंगे जितना मैं था, और इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना मैंने इसमें अभिनय करके लिया था।