Move to Jagran APP

Interview: एक्टर मोहन कपूर से जानिए- कैसे हो रही है 'ब्लैक विडो' के हिंदी रीमेक पर काम

लंबे समय से कैमरे से दूर रहे मोहन इन दिनों कर रहे हैं विदेशी वेब सीरीज की हिंदी रिमेक में काम में काम कर रहे हैं।

By Rajat SinghEdited By: Updated: Sun, 20 Sep 2020 03:37 PM (IST)
Hero Image
Interview: एक्टर मोहन कपूर से जानिए- कैसे हो रही है 'ब्लैक विडो' के हिंदी रीमेक पर काम
नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में फिल्म 'सड़क 2' में नजर आए अभिनेता मोहन कपूर अपनी नई वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। वह कोलकाता में विदेशी वेब सीरीज 'ब्लैक विडो' की आधिकारिक हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। अपने किरदार के बारे में मोहन बताते हैं, 'ऐसे किरदार निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिससे मैं खुद जुड़ नहीं पाता हूं। इसमें मैं खलनायक की भूमिका में हूं। मेरे लिए एक बुरे इंसान की भूमिका निभाना वाकई काफी चुनौतीपूर्ण है।'

स्विच ऑन होने में लगता है वक्त

अभिनय की दुनिया के शुरुआती दिनों को याद करते हुए मोहन बताते हैं, 'मैं विज्ञापन और कॉर्पोरेट की दुनिया से था। किसी तरह मुझे 'सांप सीढ़ी' शो मिल गया था, जो हिट हो गया। मुझे अच्छे से याद है मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मुझे टपोरी किरदार निभाने का ऑफर मिला था। जब वह रोल ऑफर हुआ तो मैंने मना कर दिया था। मैं उस दुनिया से वास्ता नहीं रखता था। इसलिए उसे निभा पाना मेरे लिए नामुमकिन था। पब्लिक हमेशा से बहुत समझदार रही है। उन्हें पता चल जाता कि यह मैं भीतर से नहीं कर पा रहा हूं। अब तो अनुभवों ने सिखा दिया है। हालांकि मैं आसानी से स्विच ऑफ हो जाता हूं और किसी भी किरदार का असर अब मुझ पर नहीं रहता है। सेट पर अगर किरदार गंभीर है तो स्विच ऑन होने में वक्त लगता है। गंभीर किरदार निभाने से पहले मैं खुद को अकेले में रखता हूं ताकि उस जोन में जा सकूं। पैकअप होकर मैं घर जाकर मां और अपनी बिल्ली के साथ वक्त बिताना पसंद करता हूं।'

सतर्क हो गए हैं सभी

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही मोहन कपूर ने 'अभय 2' की शूटिंग शुरू कर दी थी। न्यू नॉर्मल में काम के अनुभव साझा करते हुए वह कहते हैं, 'काम पर जाने से पहले हम सभी का कोविड टेस्ट किया गया। शूटिंग नासिक में हुई है। मेरे किरदार में थोड़ा काम अभी बाकी है। शो की कहानी के मुताबिक 'ब्लैक विडो' वेब सीरीज के लिए कोलकाता की ही लोकेशन चाहिए थी। न्यू नॉर्मल में हम और भी सतर्कता से काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि हम वैदिक विलेज में शूट कर रहे हैं, जो कि स्पा रिजॉर्ट है और यह कोविड मुक्त इलाके में है।'

यह मेरा तरीका है

लगातार काम करने को लेकर मोहन कहते हैं, 'मैं बहुत महत्वाकांक्षी कलाकार नहीं हूं। एक दौर था जब मैं इस काम से बोर हो गया था। तब कैमरे के पीछे जाकर काम करना शुरू किया। कई शो लिखे। आठ साल के लिए अभिनय बिल्कुल छोड़ दिया था। जब रियलिस्टिक कहानियों का दौर आया तो वह बदलाव मुझे दोबारा खींच लाया। इतने सालों का गैप हो गया था तो काम मिलने में वक्त लगा। इसके अलावा जब तक काम मेरे मन का न मिले, तब तक मैं बेमन से कोई काम नहीं करता। मुझसे किसी से काम मांगा नहीं जाता, जो ऑफर होता है, उसी में से अपने लिए जो पसंद आता है, वही करता हूं। मैं जानता हूं कि मेरा यह तरीका गलत है। यहां अपनी मार्केटिंग करनी पड़ती है। जब मैं 'सांप-सीढ़ी' शो कर रहा था तब अक्सर कहता था कि जो बिकता नहीं, वो दिखता नहीं। आज के जमाने में इसका उलटा होता है कि जो दिखता नहीं, वह बिकता नहीं। भले ही इंडस्ट्री के मुताबिक मेरा यह तरीका सही न हो, लेकिन मेरे लिए यही सही है।' (प्रियंका सिंह से बातचीत पर आधारित)  

(Photo- Mid-day)