Move to Jagran APP

क्या हुआ ऐसा, बड़े मुद्दों के बीच ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottPaatalLok और #CensorWebSeries

,BoycottPaatalLok और ,CensorWebSeries सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगे। ऐसा क्या हो गया लोग इस मुद्दे पर बात करने लगे हैं। आइए जानते हैं...

By Rajat SinghEdited By: Updated: Wed, 27 May 2020 12:10 PM (IST)
Hero Image
क्या हुआ ऐसा, बड़े मुद्दों के बीच ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottPaatalLok और #CensorWebSeries
 नई दिल्ली, जेएनएन। देश में इस वक्त कोरोना वायरस, प्रवासी मजदूर और चीन और नेपाल से मतभेद जैसे प्रमुख मुद्दे ख़बरों में हैं। लेकिन 27 मई यानी बुधवार को ट्विटर पर इन सबसे कुछ अगल ही ट्रेंड करने लगा। #BoycottPaatalLok और #CensorWebSeries सबसे ऊपर ट्रेंड करने लगे। ऐसा क्या हो गया, लोग इस मुद्दे पर बात करने लगे हैं। आइए जानते हैं...

#BoycottPaatalLok का मामला

अनुष्का शर्मा ने अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज के जरिए बतौर प्रोड्यूसर अपना डिजिटल डेब्यू किया है। हाल ही में रिलीज़ हुई नीरज काबी, जयदीप अहलावत और गुल पनाग स्टारर यह वेब सीरीज़ लगातार विवादों का सामना कर रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर धर्म विशेष के ख़िलाफ़ एक नरेशन तैयार करने का आरोप लगा रहा है। लोगों का आरोप है कि वेब सीरीज़ में हिंसा और जातिवाद को बढ़ावा दिया गया है। रिलीज़ वाले दिन से ही इस मामले पर बवाल मचा हुआ है। इसके अलावा देश के अलग-अलग समुदाय इस वेब सीरीज़ को अपनी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बता रहे हैं। इसलिए ही #BoycottPaatalLok ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। 

#CensorWebSeries कैसे शुरू हुआ

#CensorWebSeries के जरिए लोग सोशल मीडिया पर वेब सीरीज़ को सेंसर करने की मांग कर रहे हैं। आपको पता होगा कि फ़िल्मों को प्रसारित करने से पहले उसे सेंसर बोर्ड से पास करना होता है। लेकिन वेब सीरीज़ के मामले में ऐसा नहीं है। यहां कोई सेंसर बोर्ड नहीं है। 'पाताल लोक' पर मचे बवाल के बाद से लोग कई वेब सीरीज़ को निशाने पर ले रहे हैं। इनमें द फैमिली मैन, कोड एम, सेक्रेड गेम्स, लैला और कई वेब सीरीज़ शामिल हैं। यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि बिना सेंसर बोर्ड के ये वेब सीरीज एक ख़ास किस्म का कंटेंट परोस रही हैं। इसकी वजह से संस्कृति खतरे में है। ऐसे में यूजर्स सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को टैग करके के वेब सीरीज़ के लिए भी सेंसर की मांग कर रहे हैं।