K- Drama देखने के हैं शौकीन, OTT के इन प्लेटफॉर्म्स पर घुमाइये नजर, दिल छू लेंगी ये कोरियन सीरीज
नए-नए कंटेंट से OTT की दुनिया का विस्तार हो रहा है। आज इस प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जॉनर और भाषा के कई शो और फिल्में मौजूद हैं। ओटीटी पर बीते कुछ दिनों में के-ड्रामा बहुत पॉपुलर हुए हैं। हिंदी भाषी ऑडियंस में कोरियाई सीरीज की डिमांड बढ़ी है। अगर आप ओटीटी पर कुछ अलग देखना चाहते हैं तो यहां बताए गए के-ड्रामा अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन का दायरा पहले की तुलना में अब बढ़ चुका है। लोगों के पास कंटेंट देखने के लिए सिर्फ मल्टीप्लेक्स और टीवी सीरियल ही नहीं हैं। ओटीटी स्पेस में भी ऑडियंस के लिए स्टोरीज की भरमार है। ओटीटी ने वैसे भी स्क्रीन के जरिये दुनियाभर की बाउंड्री को पार करने का मौका दिया है।
ओटीटी पर पॉपुलर हैं के-ड्रामा
जब ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई थी, तब नॉर्थ में हिंदी शोज इस प्लेटफॉर्म को डॉमिनेट करते थे। अब फैंस की पसंद में जापान, कोरियाई, तुर्की के शो भी शामिल हैं, जिसे घर बैठे आराम से देखा जा सकता है। पिछले कुछ समय में के-ड्रामा काफी पॉपुलर हुए हैं। इनकी डिमांड भी बढ़ी है। अगर आप भी कोरियन शो के शौकीन हैं या के-ड्रामा देखना चाहते हैं तो इन हिट कोरियन शो को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।
कायरोज (Kairos)
32 एपिसोड के इस शो को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देखा जा सकता है। शिन सुंग-रोक, ली से-यंग, अहं बो-ह्यून, नाम ग्यु-री और कांग सेउंग-यूं की जबरदस्त एक्टिंग से भरा ये शो प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस को दिखाता है। इसकी कहानी बहुत इमोशनल है।कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाला डायरेक्टर, जिसे अपने काम के अलावा और कुछ नहीं सूझता है। एक दिन अचानक उसकी बेटी गायब हो जाती है। इस गम से उसकी बीवी सुसाइड कर लेती है। दूसरी तरफ एक लड़की है, जिसकी मां हॉस्पिटल से गायब है। आखिर इन दोनों कहानियों का कनेक्शन क्या है, ये जानने के लिए आपको जियो सिनेमा पर स्विच करना होगा।
आई एम नॉट रोबोट (I am Not Robot)
'आई एम नॉट रोबोट' 2017 की रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है। एक लड़का (किम मिन ग्यु) के पास नाम, शोहरत, पैसा सब कुछ है। फिर भी वह लोगों से दूर रहता है। कारण वह एलर्जी, जिसे उसे छूने से लोगों को करंट लगता है। अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए वह एक रोबोट के साथ टाइम स्पेंड करता है। वह इस बात से अंजान होता है कि जिसे वह रोबोट समझ रहा है, वह असल में लड़की ही है। इस टीवी शो को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।