Move to Jagran APP

LSD 2 On OTT: हो जाइए तैयार! थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई 'एलएसडी 2', यहां उठाइए फिल्म का मजा

सिनेमाघरों के बाद बॉलीवुड फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही हैं। हाल ही में एकता कपूर निर्मित मूवी एलएसडी 2 (LSD 2 On OTT) भी ओटीटी पर आ गई है। फिल्म इसी साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब दो महीने के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। जानिए फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Published: Fri, 14 Jun 2024 12:27 PM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2024 12:27 PM (IST)
सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आई एलएसडी 2। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से ओटीटी का चलन आया है, यह प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए एक कन्फर्ट जोन बन गया है। थिएटर्स जाने की बजाय लोग घर पर ही अपनी पसंद की वेब सीरीज और फिल्में देख रहे हैं। सिनेमाघर में रिलीज होने वाली फिल्में भी आखिर में ओटीटी पर ही आती हैं। हाल ही में, विद्या बालन स्टारर 'दो और दो प्यार' ओटीटी पर आई और अब एक और फिल्म रिलीज हो गई है।

यह फिल्म है एकता कपूर निर्मित एक्सपेरिमेंटल ड्रामा एलएसडी 2 (LSD 2 On OTT)। 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एलएसडी 2 दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। सोशल मीडिया की असलियत बताती फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया था।

ओटीटी पर आई एलएसडी 2

एलएसडी 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म की कमाई 1 करोड़ से भी कम थी। भले ही सिनेमाघरों में एलएसडी 2 दर्शकों को तरस गई हो, लेकिन ओटीटी पर इसे भरपूर दर्शक मिलने वाले हैं। दो महीने बाद आज इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा है, "रोलरकोस्टर की सवारी के लिए तैयार हो जाइए।"

यह भी पढ़ें- 'छोटे से घर में जिंदगी...', टॉप स्टार्स संग काम न करने पर बोले दिबाकर बनर्जी, कमर्शियल फिल्मों पर कही ये बात

LSD 2 OTT

एलएसडी 2 की कास्ट और कहानी

एलएसडी 2 साल 2010 में आई LSD 2 का सीक्वल है, लेकिन कहानी पहले से जुदा है। पहली फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और नुशरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने अहम भूमिका निभाई थी। 14 साल बाद रिलीज हुई LSD 2 की कहानी इंटरनेट की दुनिया के इर्द-गिर्द गढ़ी गई है। फिल्म में इंटरनेट वाला प्यार और सोशल मीडिया की लत दिखाई गई है।

एक लाइक के लिए नौजवानों में बेचैनी और मॉडर्न प्यार में होने वाली परेशानियों को दिखाया गया है। फिल्म में राजेश्वरी अरोड़ा, सोफी चौधरी, स्वरूप घोष, अनु मलिक, स्वास्तिका मुखर्जी, बोनिता राजपुरोहित समेत कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में मौनी रॉय और तुषार कपूर का कैमियो था।

यह भी पढ़ें- LSD 2 को कम स्क्रीन मिलने से निराश हैं डायरेक्टर Dibakar Banerjee, बोले- 'दो हफ्ते पहले...'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.