Move to Jagran APP

Maharaj On OTT: रास्ता साफ होते ही मेकर्स ने नहीं गंवाया पल भर भी समय, जुनैद की डेब्यू फिल्म हुई रिलीज

आमिर खान के लाडले बेटे Junaid Khan की फिल्म महाराज पिछले काफी समय से विवादों में घिरी हुई थी। फिल्म के मेकर्स पर हिंदू संगठन ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगाया। गुजरात हाई कोर्ट ने अस्थाई रूप से इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई थी जो अब हट चुकी है और फिल्म रिलीज हो चुकी हैं।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 21 Jun 2024 08:42 PM (IST)
Hero Image
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई महाराज/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'महराज' को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। पी सिद्धार्थ मल्होत्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म पहले 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी।

हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों से घिर गयी थी। गुजरात हाई कोर्ट ने 'महाराज' की रिलीज से ठीक एक दिन पहले बढ़ते विवाद को देखते हुए इस फिल्म की ओटीटी रिलीज पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी।

हालांकि, अब गुजरात उच्च न्यायालय ने एक हफ्ते बाद 'महाराज' के मेकर्स को राहत की सांस दी और इस फिल्म की रिलीज का रास्ता क्लियर कर दिया। जैसे ही कोर्ट का फैसला आया, यशराज ने भी बिना समय वेस्ट किए इस फिल्म को रिलीज कर दिया।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई महाराज

जब आदित्य चोपड़ा की डॉक्युमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक' रिलीज हुई थी, तो उस समय ही ये जानकारी सामने आई थी कि यशराज और नेटफ्लिक्स कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए साथ आने वाले हैं। महाराज यशराज के उन्ही प्रोजेक्ट्स में से एक है।

यह ही पढ़ें: Aamir Khan के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म Maharaj से कोर्ट ने हटाई रोक, जल्द नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

कोर्ट का मामला सुलझते ही इस फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज 2 घंटे 11 मिनट की फिल्म है, जो हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की गयी है। महाराज की कहानी 25 जनवरी 1862 में हुए कोर्ट में एक लड़के के खिलाफ हुए केस की असल कहानी है। इस फिल्म में जुनैद ने पत्रकार करसनदास मुलजी का किरदार अदा किया है।

फिल्म की रिलीज से पहले मचा था बवाल

नेटफ्लिक्स ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के रिलीज होने की जानकारी शेयर की थी। आपको बता दें कि जब जुनैद की डेब्यू फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी, तो उससे पहले बजरंग दल ने ये कहते हुए फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की थी कि फिल्म में साधुओं की छवि को नेगेटिव दिखाया गया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी बायकॉट ट्रेंड काफी गरमाया था

यह भी पढ़ें: क्यों Aamir Khan के बेटे की डेब्यू फिल्म 'महाराज' के बैन होने की उठी मांग, जानिए पीएम मोदी से क्या है कनेक्शन?